फगवाड़ा (राकेश कुमार/सनी महेन्द्रू) : आज सुबह अमृतसर से सचखंड जा रही ट्रेन जब फगवाड़ा स्टेशन पहुंची और जैसे ही सचखंड एक्सप्रेस फगवाड़ा स्टेशन से चली थोड़ी दूर जा कर एक व्यक्ति जिसका नाम गुरचरन सिंह वासी वर्ड न.7 गाँव पातड़ा ज़िला पटियाला का रहने वाला था। जो कि गाड़ी में से गिर गया था जिस कारण से उससे काफी गंभीर चोटें आई। जिसकी जानकारी पुलिस को सुबह 7:30 बजे दी गई जिसके बाद हेड कॉन्स्टेबल हरमेश लाल ने बताया कि वह सूचना मिलते ही अपने मुलाजीमो के साथ मोके पर पहुँचे और जख्मी व्यक्ति को घटनास्थल से उठा कर सिविल हॉस्पिटल फगवाड़ा पहुचाया पर वहां पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के संबंध में सी. आर.पी.सी की धारा 174 की कार्यवाही की जा रही है। मृतक के घर वाले पहुंच चुके है। पोस्टमार्टम के बाद मृतक की डेड बॉडी उकने रिश्तेदारो को सौंप दी जाएगी।
