Breaking News

स्वास्थ्य :: आधे मामलों में कैंसर का कारण टावर रेडिएशन।

क्या मोबाइल फोन टावर के रेडिएशन (विकिरण) उत्सर्जन से स्वास्थ्य को नुकसान होता है?  टेलीकॉम आपरेटर लंबे समय से ऐसा होने की आशंका से इनकार करते रहे हैं, लेकिन दुनिया के वैज्ञानिक समुदाय इन दोनों के संबंध के बारे में गंभीरता से विचार कर रहे हैं।

हालांकि टावर से कितनी दूरी तक के विकिरण और कितनी अवधि तक के लगातार विकिरण के संपर्क में रहने से कैंसर रोग हो सकता है, इस पर वैज्ञानिकों में कोई सहमति नहीं है।

2004 में इजराइली शोधकर्ताओं ने बताया कि जो लोग लंबे समय से स्थापित मोबाइल टावर के 350 मीटर के दायरे में रहते हैं, उन्हें कैंसर होने की आशंका चार गुना बढ़ जाती है।

2004 में जर्मन शोधकर्ताओं के अनुसार मोबाइल टावरों के 400 मीटर के दायरे में एक दशक से रह रहे लोगों में अन्य लोगों के मुकाबले कैंसर होने का अनुपात अधिक पाया जाता है।

Check Also

अभी-अभी :: 6 IPS अफसरों का Transfer-Posting, गृह विभाग द्वारा अधिसूचना जारी

डेस्क : बिहार पुलिस के छह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का पदस्थापन एवं तबादला किया गया …