Breaking News

बिहार :: 2018 तक हर घर में बिजली पहुंचने का लक्ष्य – मंत्री

लखीसराय (रजनीश कुमार) : सोमवार को लखीसराय जिला का स्थापना दिवस मनाया गया। प्रभारी मंत्री सह राज्य के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार को उद्घाटन करना था। लेकिन शाम में समापन के समय उन्होंने पहुंचकर इस आयोजन का उद्घाटन किया। इस तरह उद्घाटन के बिना ही पूरे दिन कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। शाम में केआरके मैदान में मंत्री श्रवण कुमार ने जिलाधिकारी सुनील कुमार, एसडीएम शैलजा शर्मा, डीडीसी विनय कुमार मंडल, जिला परिषद अध्यक्ष रामशंकर शर्मा, जदयू जिला अध्यक्ष रामानंद मंडल के साथ मिलकर जिला स्थापना दिवस मुख्य समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विकास प्रदर्शनी का संयुक्त रूप से दीप जलाकर उद्घाटन किया। संगीत शिक्षक पप्पू रावत ने मंत्री के सम्मान में आप आ गए चमन में बहार आ गई स्वागत गीत पेश किया। जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत पेश किया। समारोह को संबोधित करते मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हर क्षेत्र में बदलाव हो रहा है। साइकिल एवं पोशाक योजना के सहारे राज्य में शैक्षणिक वातावरण बना है। 2016 में 16 लाख बेटे-बेटियों को साइकिल दी गई। सरकार ने महिलाओं को नौकरी में 35 फीसद का आरक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया। सरकार सात निश्चय पर तेजी से काम कर रही है। मुखिया के अधिकार की कटौती पर मंत्री ने कहा कि मुखिया जी विरोध नहीं सहयोग करें। मंत्री ने कहा कि सरकार गांव का विकास करना चाहती है। 2020 तक सूबे के हर घर में नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य है। अभी बिहार में मात्र छह फीसद लोग ही नल से जल पीते हैं। मंत्री ने कहा कि 2018 तक राज्य के हर घर में बिजली पहुंच जाएगी। एक भी घर एवं टोला अंधेरा में नहीं रहेगा। जिलाधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि जिले में सरकार के सात निश्चय को धरातल पर उतारा जा रहा है।

Check Also

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

आपके काम की खबर :: मतदाता सूचना पर्ची वितरण हेतु विशेष कैम्प 23 और 24 अप्रैल को, अपने बूथ से अपना मतदाता पर्ची अवश्य ले लें…

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 …