Breaking News

बिहार :: भाजपा के तीन साल वादा खिलाफी बेमिसाल – देवेन्द्र प्रसाद यादव

मधुबनी (अंधराठाढ़ी) रमेश कर्ण : भाजपा के तीन साल वादा खिलाफी बेमिसाल। मौजूदा प्रधानमंत्री मल्टी नेशनल हैं। उन्हें देशाटन से फुर्सत कहाँ है ? देश की किसान ,नौजवान शिक्षित बेरोजगारों का हाल खराब है। उक्त बातें पूर्व केन्द्रीय मंत्री व समाजवादी पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद यादव ने कही।

उन्होंने कहा कि किसानों के तरक्की के बगैर देश की तरक्की नहीं हो सकती है। किसान को समय पर पानी चाहिए । आजादी के इतने साल बाद भी उन्हें वर्षा के पानी पर निर्भर रहना पड़ता है। स्टेट बोरिंग पूर्णतया  दम तोड़ चुकी है। नहर की व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं है। सिंचाई विभाग के बिल्डिंगे जरुर बनी परन्तु करोड़ों खर्च के बाद नहर की व्यवस्था सुदृढ़ नही हुआ। किसान कर्ज से कराह रहे हैं। उन्हें तरह तरह के सब्जबाग दिखाकर वोट बटेरू समझा जाता है। न कर्ज माफ़ हुआ और न  उनके अनाज के न्यूनतम मूल्य निर्धारण हुआ। किसान फसल औने पौने मूल्य में बेचने को मजबूर हैं। जमीन की लगान में पाँच गुना वृद्धि कर  दिया गया। पहले जमीन कई श्रेणी में बँटा था । जिस जमीन में पानी या बालू से डूबा हुआ रहता था ।

वैसी जमीन मालगुजारी से बाहर था । हमारे प्रधानमंत्री को विदेश दौरा से फुर्सत कहाँ है। उन्हें सभी देश प्रधानमंत्री मानते हैं। मोदी जी मल्टी नेशनल अंतर्राष्ट्रीय प्रधान मंत्री बन गये हैं। उन्हें अपने देश की सीमाओं की कोई परवाह नहींं है। क्योंकि वे मल्टीनेशल प्रधान मंत्री हैं, बेसंतुलन प्रधानमंत्री हैं। उनके लिए वादा करना फिर वादा खिलाफी हो जाना आम बात हो गयी है। उनके तीन साल के कार्यकाल में जीतने वादे किये, वादा खिलाफी हो गये। देश के नवयुवकों ने काफी भरोसा जताया था । तीन साल में एक भी  रोजगार मुहैया नही हुआ। अब डिजिटल इंडिया का सपना दिखाने लगे। देश की 80 फीसदी लोग किसान हैं। उन्हें शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं हो सकी है। आर्सेनिक युक्त पानी पीने को लोग मजबूर हैं। जिस पानी से वस्त्र साफ करने से वस्त्र पीला हो जाता है। वैसे पानी पीने से प्रति साल हजारों की संख्या में लोग बीमार पड़ते हैं।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आगामी 12 अक्तूबर लोहिया जी के पुण्यतिथि के अवसर पर समाजवादी पार्टी मुद्दा आर्धारित आन्दोलन करेगा। इसी कड़ी के तहत प्रखंड के गंगद्वार गांव में चौपाल लगाकर समस्याओं से रूबरू हुए। चौपाल कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामकुमार यादव, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेश चन्द्र चौधरी ,हाजी मो. इदरीश, रामसुदिष्ट यादव ,संजय यादव, सुनील कुमार मंडल, सुधीर चौधरी,जयचन्द्र झा,राज कुमार यादव,प्रमोद यादव, याशिन अंसारी,विश्वनाथ यादव आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

Check Also

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

आपके काम की खबर :: मतदाता सूचना पर्ची वितरण हेतु विशेष कैम्प 23 और 24 अप्रैल को, अपने बूथ से अपना मतदाता पर्ची अवश्य ले लें…

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 …