Breaking News

झारखंड :: नगर निगम एवं नगर विकास मस्त आम जनता त्रस्त ।


राँची (राजेश कर्ण) –
9/7/17 दिन रविवार को मोहल्ला विचार मंच,राँची के बैनर तले रांची में सिवरेज एवं ड्रेनेज के नाम पर जनता को परेशान करने के विरोध में वार्ड 32,33,34,35,36 सहित अन्य वार्डों के लोगों ने पिस्का मोड़ लकड़ी टाल से रातू रोड मेट्रो गली तक विरोध मार्च निकाला गया उसके बाद पिस्का मोड़ चौक पर पहुंचने के बाद नगर निगम का पुतला दहन किया गया। मार्च एवं पुतला दहन का नेतृत्व श्री उत्तम यादव ,बिरेन्द्र प्रसाद, दिलीप गुप्ता ,डा०सत्यप्रकाश मिश्रा,अमृतेश पाठक ने संयुक्त रूप से किया। पुतला दहन के बाद मौके पे उपस्थित उत्तम यादव ने कहा कि कल से हिंदू धर्म का पवित्र माह सावन चालू हो रहा है सीवरेज के नाम पर जिस तरह गली-मोहल्लों को पूरी तरह कोड कर कर छोड़ दिया गया है पूरे गली मोहल्ला में नाला का पानी सड़क पर बह रहा है महिला बहन ने को नाली के पानी से गुजरते हुए मंदिर जाना पड़ेगा बच्चे लोग को स्कूल जाने में काफी कठिनाई हो रही है लेकिन इस बात की किसी को कोई चिंता नहीं है किसी को कोई मतलब नहीं है आज मजबूरन हम लोगों को सड़क पर उतरने के लिए बाद हुए हैं 350 करोड़ का अंदर ग्राउंड नाला तो बना दिया गया है लेकिन इस में बरसात का पानी जाता ही नहीं है लोगों को सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है पूरे रांची शहर में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है ना तो नगर निगम को कोई चिंता है ना नगर विकास मंत्री को कोई चिंता है अगर 72 घंटा के अंदर नगर निगम और नगर विकास मंत्री को अगर कोई इसका समाधान नहीं निकाला जाता है तो हम लोग धरना पर बैठेंगे और हमारी बात तब भी नहीं मानी गई तो अनिश्चितकालीन अनशन में बैठने के लिए बाध्य होंगे , बिरेन्द्र प्रसाद ने कहा कि डेढ़ माह पहले माननीय विकास मंत्री जी ने क्षेत्र भ्रमण कर समस्याओं को नजदीक से देखने व आश्वासन देने के वावजूद कोई समाधान नहीं निकला, थक हार कर जनता सड़क पर उतरी है। डॉ सत्यप्रकाश मिश्रा ने कहा कि स्थानीय विधायक सह विभागीय मंत्री जी को रांची की जनता का कोई ख्याल नहीं है। अमृतेश पाठक ने कहा कि आगे जल्द समाधान नहीं निकला तो आंदोलन तेज किया जाएगा। पूरे कार्यक्रम में अमित राज ढाकुर,गौरी षाडंगी,विजय पाण्डे,नवीन कुमार, सचिन कुमार,दिलिप गुप्ता,रंजीत कुमार,अभिषेक राज,मनिष कुमार,जय टोप्पो,गौरव साहु,राजन कुमार,गौरी शंकर अशोक श्रीवास्तव राजू साहू, त्रिलोकी सिंह, सुमित श्रीवास्तव, श्याम चौधरी आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए।

Check Also

दीक्षा क्लासेज लहेरियासराय के बच्चों ने इंटर रिजल्ट में डिस्टिंक्शन के साथ मारी बाजी

देखें वीडियो भी… दरभंगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम आते ही दीक्षा क्लासेज के …

इंतजार खत्म :: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां से अभी देखें रिजल्ट…

डेस्क। बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे …

ब्रह्मर्षि विकास संस्थान द्वारा निःशुल्क सामूहिक उपनयन सह प्रतिभा सम्मान महासम्मेलन एवं होली मिलन समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ब्रह्मर्षि विकास संस्थान के तत्वावधान में वैदिक रीति …