Breaking News

पंजाब :: जालंधर के थाना-6 की लापरवाही, दे रही किसी बड़े हादसे को न्योता

जालंधर(ब्यूरो) : जी टी बी नगर के समीप बीएसएनएल एक्सचेंज के पास रोज़ थाना 6 का नाका लगता है। रोज़ रूटीन में नाका लगाने के बाद पुलिस मुलाजिमों की ड्यूटी बनती है कि नाके पर लगे बैरिकेड्स को सड़क की साइड पर सुरक्षित रख कर जाए ताकि ये कोई बड़े हादसे का कारण न बने। परंतु आज इसी जगह पर पुलिस के नाके पर लगे बेरिकेड तो अपनी जगह सड़क के बीचों बीच मौजूद थे परंतु कोई थाना 6 का मुलाजिम नाके पर मौजूद नहीं था एवम बेरिकेड्स ज्यों के त्यों ही लगे पड़े हैं जो की किसी भी वक्त किसी छोटे या बड़े हादसे का कारण बन सकता है।

क्या थाना 6 के पुलिस मुलाजिम इतने लापरवाह हो सकते हैं? अगर कोई हादसा हो जाए तो किसकी जिम्मेदारी बनती है थाना प्रभारी की या उन मुलाजिमों की जो नाके पर मौजूद थे और बेरिकार्डस को सड़क पर लगे ऐसे ही छोड़ गए?

Check Also

सभी दुकानों एवं प्रतिष्ठानों का जल्द से जल्द निबंधन कराएं:श्रम अधीक्षक

दरभंगा :- माननीय मंत्री, श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के निर्देशानुसार संयुक्त श्रमायुक्त, बिहार द्वारा …