Breaking News

पंजाब :: अवैध हथियार के साथ दो को भार्गव कैम्प पुलिस ने दबोचा ।

जालंधर-राजीव धामी : मनयोग पुलिस कॉमिश्नर के अनुसार नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत आज थाना भार्गव कैम्प में एसीपी श्री कैलाश चन्द्र की अगुवाई में प्रेस वार्ता की गई। जिसमें उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि थाना भार्गव कैम्प की पुलिस ने मॉडल हाउस के माता रानी चौक में नाकाबंदी कर रखी थी। चेकिंग के दौरान एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जिस पर दो नोजवान सवार थे। मोटरसायकिल चलाने वाले व्यक्ति ने अपना नाम फ़ारूक़ बताया जो दशमेश नगर का रहने वाला था और मोटरसाइकिल के पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मनप्रीत बताया जो शाहिद भगत सिंह नगर का रहने वाला था। मनप्रीत की तलाशी लेने पर उसके पास से 245 नशीली

गोलियाँ और फ़ारूक़ की तलाशी करने पर 260 नशीली गोलियाँ और उसके पास से एक अवैध देसी रिवाल्वर 32 बोर दो जिंदा 32 बोर के रौंद बरामद हुए। ये दोनों दोषी अपने पास ये असला और निशिली गोलियां रखने संबंधी कोई भी लाइसेंस नही दिखा पाए। दोनो के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट एवं आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। कल अदालत में पेश करके दोनो का ज्यादा से ज्यादा पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा और जांच की जाएगी कि ये अवैध असला और नशीली गोलियाँ कहॉ से लेके आया और असला रखने का इनका क्या मकसद था। कहीं ये किसी गिरोह का हिस्सा तो नहीं जो गिरोह हथियार और नशा बेचने का काम करते है। इन सभी बातों का पता इनसे पुछताछ के बाद ही चल पायेगा।

Check Also

ऐतिहासिक हिंदू मंदिर गिराया, वाणिज्यिक परिसर का निर्माण किया शुरू

डेस्क। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर को ढहा दिया गया है। …

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …