Breaking News

राष्ट्रपति चुनाव :: जीते एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद, देश कोे मिला 14वां राष्ट्रपति

डेस्क : एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के रूप में अब देश को 14वां राष्ट्रपति मिल गया। उन्होंने यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार को रिकॉर्ड मतों से हरा दिया है। वैसे रामनाथ कोविंद का जीतना पहले से तय माना जा रहा था क्योंकि निर्वाचक कॉलेजियम में भाजपा और उसके सहयोगी दलों को बहुमत प्राप्त है। देश को नया राष्ट्रपति मिलने पर बधाइयों का तांता लग गया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत के नए राष्ट्रपति चुने जाने पर रामनाथ कोविंद को बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने एक प्रेरक और उपयोगी अवधि के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं।

इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट करके बधाई दी है। उन्होंने कहा कि रामनाथ कोविंद का चुनाव जीतना गरीबों की जीत है, दलित लोगों की आकांक्षाएं हैं।

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि देश के 14वें राष्ट्रपति बनने पर रामनाथ कोविंद को तहे दिल से बधाई। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी हार्दिक बधाई दी है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रामनाथ कोविंद को जीत हासिल करने पर फोन करके बधाई दी है।

साथ ही साथ राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार रही मीरा कुमार ने भी रामनाथ कोविंद के जीतने पर बधाई दी है।

Check Also

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

अब बिहार के 70 हजार सरकारी स्कूलों के बदलेंगे नाम, शिक्षा विभाग की बड़ी तैयारी

  डेस्क। बिहार में शिक्षा विभाग ने 70 हजार सरकारी स्कूलों का नाम बदलने की …