
दरभंगा :- आज भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश के द्वारा 45 जिलाध्यक्ष की घोषणा किया गया । दरभंगा के जिलाध्यक्ष पर पुनः जीवछ सहनी के घोषणा पर जिला में सभी कार्यकर्ताओं खुशी व्यक्त किया । सुबह से ही उनके निजी आवास पर जाकर कार्यकर्ताओ ने बधाई दी । दरभंगा के निवर्तमान महामंत्री ज्योति कृष्ण झा लवली के साथ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवेन्द्र झा ,जिला मीडिया प्रभारी अमलेश झा ने उनके घर पर जाकर मिथिला पेंटिंग ,पाग, दुपट्टा से सम्मानित कर प्रदेश नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, प्रदेश संगठन नहामंत्री भीखू भाई दलसनिया ,बिहार प्रभारी सह राष्ट्रीय महामंत्री बिनोद ताबड़े जी को बधाई देते हुए कहा कि जीवछ सहनी जी के अध्यक्षा में दरभंगा ने संगठन ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर बिहार में अब्बल रहा है ।
10 में 9 सीट जीतने का कार्य किया कई क्षेत्रीय बैठक के साथ बिहार प्रदेश कार्यसमिति की कुशलता पूर्वक बैठक का आयोजन किया जो दरभंगा में पहली बार हुआ।
किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक भी कुशलता पूर्वक आयोजित हुआ ।दरभंगा के 32 मंडल का गठन के साथ पन्ना प्रमुख बनाने बाला पहला जिला बना । सभी कार्यकर्ताओं के साथ सौहार्दपूर्ण रिस्ता रखकर संगठन को आगे बढ़ाने का कार्य किया और सभी उपस्थित सदस्य ने आशा व्यक्त किया कि इनके नेतृत्व में संगठन आने बाला दोनों चुनाव भारी मतों से जीत कर नरेंद्र भाई मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने में उनके हाथ को मजबूत कर बिहार में भाजपा सरकार बनाने का कार्य होगा और मिथिला बिकास में अब्बल रहेगा।
जीवछ सहनी ने कहा कि एक गरीब निषाद के बेटा को पुनः बिश्वास करने पर प्रदेश नेतृत्व को हार्दिक बधाई साथ मे जिला के सभी जनप्रतिनिधियों को साधू वाद देते हुए कहा कि हम संगठन विस्तार में दिन रात एक कर देंगे ।बधाई देने बाले में प्रदेश मंत्री धर्मशीला गुप्ता, अजय पासवान , राजेश रंजन,अभय झा ,संतोष पासवान, अनिल सिन्हा, संजीव साह,मीना झा , अंजनी निषाद,मनोज कुमार झा पप्पू,सुजीत मल्लिक,कन्हाई पासवान,ध्रुव मंडल,बबलु झा ,पप्पू गुप्ता ,राहुल झा , नीरज पासवान
- बंसरी साधन सहकारी समिति का चुनाव हुआ संपन्न
- 19 मार्च को बहादुरपुर प्रखण्ड के बिउनी, अंदामा तथा हनुमाननगर के थलवाड़ा में विभागीय योजनाओं का करेगें कार्यारंभ
- सभी दुकानों एवं प्रतिष्ठानों का जल्द से जल्द निबंधन कराएं:श्रम अधीक्षक
- Hello world
- पारस HMRI के 50 से अधिक गुर्दा प्रत्यारोपण करने वाली डॉक्टरों की टीम ने बताया गुर्दा को स्वस्थ रखने का अनोखा उपाय