रांची (रांची ब्यूरो) :: एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मनझारी के ब्लॉक एजुकेशन एक्सटेंशन आफिसर नवल किशोर सिंह को घूस लेते गिरफ्तार किया है। वे पांच हजार रुपए घूस ले रहे थे। शुक्रवार को एसीबी की टीम ने यह कार्रवाई की है। एसीबी को स्कूल टीचर देवकांत गोंड और एक प्रभारी प्रिंसपल सुरसिंह तामसोय ने इनके खिलाफ शिकायत की थी। एसीबी ने इसकी जांच कराई तो सही पाई। जानकारी के मुताबिक स्कूल टीचर से एनुअल इंक्रीमेंट की प्रविष्टि सेवा पुस्तिका में अंकित करने के बदले एक हजार रुपए घूस की मांग की गई थी। वहीं, प्रभारी प्रिंसिपल से स्कूल लेट आने और अन्य मामलों को लेकर वेतन कटौती एवं विभागीय कार्रवाई की धमकी देकर पांच हजार रुपए घूस मांगी गई थी। योजना के मुताबिक बीईईओ जैसे ही घूस की राशि ले रहे थे, एसीबी के ऑफिसर्स ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Check Also
नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
देखें वीडियो भी… सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा टावर स्थित श्री …
सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल, दरभंगा का तीसरा वार्षिक स्पोर्ट्स मीट आयोजित, शानदार कार्यक्रम के साथ हुई …
दरभंगा के ओमेगा स्टडी सेंटर का जलवा बरकरार
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जेइइ मेंस में ओमेगा स्टडी सेंटर, दरभंगा …