केरेडारी (रांची ब्यूरो) : भाई और बहन के बिच पवित्र प्रेम के प्रतिक रक्षा बंधन का त्यौहार पुरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया,सुबह होते हीं आज सावन महीने के अंतिम दिन प्रखण्ड के सभी शिवालयों में भक्तों का ताँता लगा रहा,और दिन भर पूजन का कार्यक्रम चलता रहा,हालांकि बारिस के कारण व्यवधान भी रहा लेकिन इसके बावजूद भी उत्साह में कोई कमी नही दिखी,बहनो ने भी पहले मंदिर जा कर पूजन किया तत्पश्चात अपने भाईओं को बिठा कर माथे पर तिलक लगाई,आरती उतारी,राखी बांधी,और अपने भाई की लंबी उम्र की कामना की,और अपनी रक्षा का वचन भी लिया,विदित हो की सावन महीने के अंतिम दिन यानि पूर्णिमा तिथि को रक्षा बंधन जिसे भाई और बहनो के बिच पवित्र प्रेम के तौर पर मनाया जाता है,रवि कुमार मिश्रा,केरेडारी
Check Also
एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला स्थापना दिवस समारोह का सफल आयोजन को …
जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव द्वारा दरभंगा में प्रेस वार्ता कर महिलाओं …
2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
डेस्क। बिहार में 2025 में होने वाली जनगणना की तैयारी शुरू हो गई है। अभी …