Breaking News

संस्कृत सप्ताह समारोह का हुआ समापन !

dip jalate shahnwaj husainदरभंगा। कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय में संस्कृत सप्ताह समारोह के अंतिम दिन विशिष्ट अतिथि के रूप में बीजेपी के प्रवक्ता शहनवाज हुसैन को आमंत्रीत किया गया था। इस मौके पर शहनवाज हुसैन, नगर विधायक संजय सरावगी, संस्कृत वि0 वि0 के प्रभारी कुलपति निलिमा सिंह, कामेश्वर झा, प्रख्यात पत्रकार प्रेमचन्द्र झा मंच पर मौजूद थे। मंच का संचालन श्रीमति त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम के अंतिम दिन कि शुरूआत मार्लापण तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया। शहनवाज हुसैन ने संस्कृत विश्वविद्यालय में आकर खुद को गौरवान्वित महसूस किया। उनके अनुसार संस्कृत भाषा को अधिक से अधिक बढ़ावा देना चाहिये। उन्होंने यह भी कहा कि संस्कृत की जरूरत हमारे जन्म लेने से लेकर हमारे मृत्यु के बाद भी होती है। संस्कृत को देव भाषा भी माना गया है, तो हमे इस भाषा का ज्ञान तो होना ही चाहिये। उन्होंने संस्कृत विश्वविद्यालय को सेंट्रल विश्वविद्यालय बनाने की भी बात कही तथा उन्होंने कहा कि हमारे यहाॅ संस्कृत सिखाने के लिए छोटे-छोटे कोर्स की आवश्यकता है। जिसमें लोग कम समय में इस भाषा को सिख सकें। उसके बाद शहर के मुद्दों को लेकर उन्होंने एयरपोर्ट के फिर से खुलने के भी संकेत दिये है।

Check Also

अभी-अभी :: 29 BAS अफसरों का तबादला, गोपालगंज के डीएम भी बदले

    डेस्क। बिहार में एक IAS और 29 BAS अफसरों का तबादला कर दिया …

दरभंगा में तबादला एक्सप्रेस, SSP जगुनाथ रेड्डी ने कई पुलिसकर्मियों को किया इधर से उधर

दरभंगा। वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने 19 पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर …

बिहार पुलिस कर्मियों के लिए बड़ी खबर, होगी कार्रवाई

डेस्क। बिहार पुलिस जवानों के लिए बड़ी खबर आ रही है। अगर कोई पुलिसकर्मी ड्यूटी …