Breaking News

दरभंगा: मैट्रिक गुरु से पढ़ने के लिए छात्रों की होड़ !

unnamed (2)दरभंगा:  इस वर्ष नाका पांच के पास स्थित मैट्रिक गुरू से कई छात्र-छात्राओं को अच्छे अंको से मैट्रिक में उत्तीर्ण होने के साथ साथ पॉलिटेक्निक में भी सफलता मिली। जिससे दरभंगा में रहकर पढ़ाई करने वाले बच्चों की रूचि मैट्रिक गुरू के प्रति बढ़ी। सीट सीमित होने के कारण मैट्रिक गुरू से पढ़ने के लिए छात्रों की होड़ लगी हुई है। बच्चों से मिली जानकारी के अनुसार मैट्रिक गुरू गणित के कठिन सवालों को सरल तरीके से पढ़ाने के साथ भौतिकी के थ्योरी का भी पूरा कन्सेप्ट पढ़ाते हैं, साथ ही भौतिकी के आंकिक प्रश्नों एवं रसायन के समीकरणों पर खास ध्यान देते हैं। छात्र-छात्राओं को पूर्ण रूप से सभी विषयों पर संतुलन बनाये रखने का मौका मैट्रिक गुरू के मार्गदर्शन से मिलता है। यही कारण है बच्चों एवं अभिभावकों का विश्वास मैट्रिक गुरू के प्रति बढ़ता ही जा रहा है। 

           मैट्रिक गुरू नितिन कुमार ने स्वर्णिम टीम से खास बातचीत में कहा कि उनका उद्देश्य बच्चों का आधार मजबूत करते हुए उन्हें उनके लक्ष्य के प्रति निष्ठावान बनाना है ताकि दरभंगा से और अधिक छात्र-छात्राओं को अपनी मंजिल चुमने का अवसर मिलें और यहाँ के बच्चे सफलता का परचम लहराते हुए देश के विकास में पूर्ण योगदान दे सकें।

 

Check Also

दरभंगा: जदयू का जिला सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी

दरभंगा। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का बहुप्रतीक्षित जिला सम्मेलन आज रविवार को लहेरियासराय के पोलो …

बिहार के नये DGP बने विनय कुमार, जेएस गंगवार को निगरानी के डीजी की कमान

पटना। बिहार सरकार ने डीजीपी पद से आलोक राज की छुट्टी कर दी है। बिहार …

पटना वाले खान सर अस्पताल में भर्ती

पटना। खान सर को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिहाइड्रेशन …

Trending Videos