Breaking News

दरभंगा :: जिला पदाधिकारी, डाॅ0 चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में अनुश्रवण समिति की बैठक की गई।

vlcsnap-2016-08-03-21h27m22s891दरभंगा :: दिनांक 03.09.2016 को जिला पदाधिकारी, दरभंगा डाॅ0 चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एंव अनुसूचित जनजाति अनुश्रवण समिति की बैठक कार्यालय प्रकोष्ठ में आहूत की गई।
बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि दिनांक 29.04.2016 की आहूत बैठक के पूर्व 33 मामलों से संबंधित अत्याचार अनुदान का भुगतान किया जा रहा है। दो मृतकों के आश्रितों को 45 सौ रूपया प्रतिमाह के दर से कुल 36 हजार रूपये जून 2016 पेंशन की राशि का भुगतान कर दिया गया है। वर्ष 2015-16 में कुल 95 लाख का आवंटन प्राप्त हुआ था, जिसमें से 49 लाख 27 हजार 500 रूपये व्यय किया गया। तीन मृतकों की अनुदान की कुल राशि 16 लाख 87 हजार 500 रूपये का भुगतान किया जा चुका, उन्हें मासिक

पेंशन भी दी जा रही है। आज की बैठक में कुल 42 नये मामलों पर निर्णय लिया गया। इनपर कुल 14 लाख 62 हजार 500 रूपये व्यय किया जाना है। जिनमें से एक मामला हत्या का है। मृतक का नाम हीरा पासवान है, इसकी हत्या 14.06.2016 को कर दी गई थी। हत्या एवं मृत्यु के स्थिति में पीड़ित को 08 लाख 25 हाजर रूपये दिये जाने का प्रावधान है, जिसमें शव परीक्षा के पश्चात् 50 प्रतिशत एवं 50 प्रतिशत जब आरोप पत्र न्यायालय को भेज दिया जाता है। जिला पदाधिकारी ने बताया कि सभी 42 मामलों में राशि का वितरण 10 सितम्बर 2016 को किया जाएगा।
भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा अनुसूचित जाति एंव अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं एवं उपधाराओं से संबंधित अनुदान राशि संशोधित नियम के आलोक में 01.04.2016 से नये दर से भुगतान किया जाना है।
उक्त बैठक में माननीय विधायक श्री संजय सरावगी, अपर समाहत्र्ता-सह-विशेष पदाधिकारी श्री विवेकानन्द झा, ए0एस0पी0 मुख्यालय, जिला कल्याण पदाधिकारी-सह- सचिव सतेन्द्र नारायण चैधरी, माननीय सांसद, समस्तीपुर के प्रतिनिधि, अधिवक्ता श्री सुभाष महतो, सचिव श्री अमर राम, श्री विजय कुमार पासवान, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री कन्हैया कुमार उपस्थित थे।

Check Also

प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव को दिया बड़ा चैलेंज

भोजपुर। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर एकदिवसीय दौरे पर भोजपुर जिले के मुख्यालय आरा …

दरिंदगी :: झंझारपुर के मधेपुर में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप, एक गिरफ्तार 4 फरार

मधुबनी जिला के झंझारपुर के मधेपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ 5 …

नामांकन प्रारंभ :: संस्कृत से करें सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्स, LNMU PG Sanskrit विभाग में संस्कृत अध्ययन केंद्र का संचालन

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्नातकोत्तर संस्कृत …