जालंधर(राजीव धम्मि) खुरला किंगरा मे एक मोबाइल शॉप के कुंडे उखाड़ चोर लाखों का सामान व नकदी चुरा ले गए। चोरी का पता दुकान मालिक को सुबह उस समय पता चला जब दुकान की कुंडडीया उखडी देखी व अन्दर से सामान, मोबाइल, नगदी गायब पाई । वंश टेलीकॉम के मालिक दलवीर सिंह ने बताया कि उनकी दुकान घर के साथ ही सटी हुई है सुबह उठे तो देखा दुकान के शटर की कुंडडीया उखडी हुई है ।
चोर दुकान मे सेे मोबाइल, रिचाजॆ कूपन, लैपटाप, 15 हजार रुपये नगदी व अन्य सामान चुरा ले गए हैं। इस संबंध में थाना नंबर सात की पुलिस को सूचित किया है । थामा नंबर 7 से ए.एस.आई गुरुदयाल सिंह मौके पर जांच करने पहुंचे, दुकान मालिक ने बताया कि आसपास लगे सी.सी.टीवी कैमरे की भी जांच की है पर लेकिन कुछ पता नहीं चला है।