जालंधर( उमेश बत्रा ):श्री अमृतसर साहिब में पत्रकारों पर पुलिस द्वारा किया गया लाठीचार्ज आजाद भारत में लोकतंत्र के अधिकारों पर जानलेवा हमला करार देते हुए सख्त शब्दों में निंदा की।उक्त शब्द पूर्व युवा भाजपा के महामंत्री व युवा शक्ति संघ के प्रधान अशोक सरीन हिक्की ने प्रेस को जारी एक बयान में कहे।सरीन ने कहा की जनता को जागरूक करने में एहम भूमिका निभाने वाले पत्रकारों पर अपनी मांगो को लेकर पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री बिक्रमजीत सिंह मंजिठिया को बताने जा रहे थे ,जिनपर बिना मतलब अमृतसर पुलिस ने लाठीचार्ज कर सिद्ध कर दिया है अंग्रेजो की तरह सरकार जनता,सरकारी कर्मचारियों व मीडिया से जुड़े लोगो की मुशिकले सुनना नहीं चाहती और जो पंजाब सरकार की गलत नीतियों का विरोध करेगा सरकार उन पर जनता द्वारा नेताओ को दी गयी सत्ता की ताकत का इस्तेमाल सरकार पुलिस के माध्यम से आम जनता पर जुल्म कर करेगी।सरीन ने कहा की पंजाब के मुख्मंत्री प्रकाश सिंह बादल व पंजाब पुलिस के डी.जी.पी सुरेश अरोड़ा को तुरंत पत्रकारों पर लाठीचार्ज का आदेश देने वाले प्रशासनिक अधिकारियो व लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियो को ससपेंड करने के आदेश जारी करने चाहिए ताकि जनता को लगे की पंजाब सरकार लोकतंत्र के अधिकारों के रक्षा कर जनहित में कार्य कर रही है।सरीन ने कहा की अगर जल्द ही मुख्मंत्री ने अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे लोगो पर हर रोज़ आम जनता,सरकारी कर्मचारियों व अन्य वर्ग के लोगों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने का सिलसिला ख़तम न किया तो जनता का गुस्सा पंजाब सरकार ज्वालामुखी बनकर फूटेगा जिसमे पंजाब सरकार के नेता जल जायेंगे।