जालंधर(राजीव धम्मि/उमेश बत्रा) : आज गोविंदगढ़ से जालंधर आ रहे ट्रक नंबर PB23K 7524 के ड्राइवर रविंद्र सिंह को नींद आने के चलते अनियंत्रित होकर डिवाइडर के ऊपर चढ़ते हुए सड़क में पलट गया | यह हादसा लुधियाना से जालंधर वाले रास्ते में खेड़ा भाटिया नामक पिंड के समीप हुआ है, इस हादसे में किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है |