Breaking News

शहाबुद्दीन के बाद अब अमर सिंह ने कहा – नीतीश का सिंहासन लालू के कारण ही आज खड़ा है.

2016-09-24-16-28-22-382पटना : हाल ही में जेल से बाहर आए शहाबुद्दीन ने नीतीश को परिस्थितिवश मुख्यमंत्री बताया था अब सपा के महासचिव अमर सिंह ने भी नीतीश को बिहार के लिए कुछ ऐसा ही बताया. अमर सिंह ने मुलायम सिंह यादव को यूपी का इकलौता शेर बताया है. शनिवार को पटना पहुंचे अमर सिंह ने नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा कि हर शेर का एक इलाका होता है इस बात को नीतीश को यूपी चुनाव में अच्छे से जानना चाहिए. अमर ने कहा कि बिहार मे साथ रहने वाले लालू पहले ही यूपी चुनाव में नीतीश से अलग हो गए हैं ऐसे में नीतीश की ताकत अठन्नी मात्र रह गई है.
अमर ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का बड़प्पन है कि जेल भेजने वाले नीतीश कुमार को उन्होनें बिहार का सीएम बना डाला. सपा नेता ने कहा कि बिहार की सबसे बड़ी पार्टी लालू प्रसाद की ही है और नीतीश का सिंहासन लालू के कारण ही आज खड़ा है.
उत्तर प्रदेश में चुनाव को लेकर चलाये जा रहे जेडीयू के प्रचार पर अमर सिंह ने जमकर निशाना साधा और कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने जिस प्रकार मुलायम सिंह का समर्थन किया है उससे नीतीश कुमार की मुहिम पहले ही कमजोर हो चुकी है.

अमर के मुताबिक यूपी में लालू प्रसाद और नीतीश कुमार का कोई जनाधार नहीं हैं. उन्होनें कहा कि लालू प्रसाद जब जेल भेजने वाले को सीएम बना सकते हैं तो समधी मुलायम के खिलाफ कैसे चुनाव लड़ेंगे.

Check Also

दरभंगा: जदयू का जिला सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी

दरभंगा। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का बहुप्रतीक्षित जिला सम्मेलन आज रविवार को लहेरियासराय के पोलो …

बिहार के नये DGP बने विनय कुमार, जेएस गंगवार को निगरानी के डीजी की कमान

पटना। बिहार सरकार ने डीजीपी पद से आलोक राज की छुट्टी कर दी है। बिहार …

पटना वाले खान सर अस्पताल में भर्ती

पटना। खान सर को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिहाइड्रेशन …

Trending Videos