दरभंगा : प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, दरभंगा में पसरी है व्याप्त गंदगी और जलजमाव। स्वास्थ्य केन्द्र में चारों तरफ जलजमाव होने के कारण वहाॅ आने वाले मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पर रही है। इस पानी में पनपने वाले मच्छर से डेंगू, चिकनगुनिया का शिकार हो सकते है। यहाॅ आने वाले मरीज जिसकी चिंता करने वाला कोई नहीं है। 25 सितम्वर से शुरू हुए प्लस पोलियों की खुराक पिलाने वाली महिलाओं को वगैर किसी रोकटोक के अपनी दवाई वापस रख कर जाने पर कोई कार्रवाई नहीं कि जा रही है। जिस निरीक्षक को सारी दवाई का हिसाब रखना होता है कि सुबह कितना दवाई जे जाया जाता है और शाम में कितना वापस आता है वह काम के वक्त खुद गायब रहता है। इस मामले में जब जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी से पुछा गया तो उन्होंने किसी सवाल का संतुष्टीजनक उतर नहीं दिया।