Breaking News

जिनालय सह समुदायिक विकास केन्द्र का भुमी पुजन किया गया।

ईटखोरी (रांची ब्यूरो) : जैन धर्मावलंबियों के समागम कि सारी तैयारी पुरी हो गयी है। इसके साथ हि जैन धर्मांवलंवियो के वर्षों का सपना पुरा होने का शुभ दिन गुरूवार को आ गया है। श्री  भगवान 1008 शितलनाथ की जन्म स्थली माँ भद्रकाली मंदिर परिसर में भदलपुर में जिनालय सह समुदायिक विकास केन्द्र के भवन निर्माण के लिए भुमी पुजन गुरूवार को 11 बजे दीन मे होगा।दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी  के मंत्री सुनील कुमार जैन ने बताया कि भुमी पुजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चतरा सासंद सुनिल कुमार सिंह दिगम्बर जैन समाज के प्रदेश अध्यक्ष तारा चन्द जैन महामंत्री शुरेश झान्झरी होंगे। इस कार्यक्रम कि सभी तैयारी पुरी हो चुकी है। कार्यक्रम का जायजा लेने दिगम्बर जैन के महामंत्री शुरेश झान्झरी  मंत्री सुनील कुमार जैन समेत जैन  समाज के गण्यमान्य लोगों ने भद्रकाली मंदिर भुमी पुजन वाले स्थल पर पहुँचपहुँचे। मालुम हो कि ईटखोरी के भदुली से जैन धर्मावलंबियों का गहरा रिस्ता है जैन धर्म के दसवें तीर्थंकर भगवान शीतल नाथ स्वामी की जन्मभूमि मानते है ।

Check Also

एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला स्थापना दिवस समारोह का सफल आयोजन को …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव द्वारा दरभंगा में प्रेस वार्ता कर महिलाओं …

2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू

डेस्क‌। बिहार में 2025 में होने वाली जनगणना की तैयारी शुरू हो गई है। अभी …

Trending Videos