दरभंगा : भारत-नेपाल सीमा से दो संदिग्ध पाकिस्तानियों को एनआईए की टीम के पकड़े जाने की खबर के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिसिया गश्त बढ़ा दी गई है.
खबर के मिलते ही भारत नेपाल सीमा और भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात एसएसबी के जवान व सीमा से लगने वाली सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस और विभिन्न खुफिया एजेन्सी ने हरकत में आते हुए अपने अपने क्षेत्रों की निगरानी सख्त कर दी है.
जयनगर में भारत-नेपाल अन्तरराष्ट्रीय सीमा सुरक्षा में तैनात एसएसबी ने अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर सघन जांच तेज कर दिया है. भारत और नेपाल के मध्य स्थित अन्तरराष्ट्रीय सीमा दोनों ओर से खुली हुई है. सीमा के आसपास सघन आबादी तथा दोनों देशो के नागरिकों के बीच बेरोकटोक अवागमन की सुविधा समेत अन्य कारणों से विदेशी आतंकियो के प्रवेश के मामले में यह सीमा अत्यन्त संवेदनशील माना जाता है.
एसएसबी के सूत्रों ने बताया कि सीमा सुरक्षा की उच्च स्तरीय बंदोबस्त के साथ विदेशी नगारिको के प्रवेश को लेकर अतिरिक्त सर्तकता बरती जा रही है. बिहार के सीमांचल का बड़ा हिस्सा नेपाल और बांग्लादेश से लगता है तो वहीं कई जिलों में नेपाल से लगी खुली सीमा भी है जिससे बड़ी असानी से लोग आ जा सकते हैं.
बिहार पुलिस मुख्यालय ने सीमाओं पर जारी एलर्ट के मद्देनजर चौकसी तो बढ़ा दी ही गयी है साथ ही साथ जिन इलाकों में जंगल का क्षेत्र अधिक है वहां सूत्रों के मुताबिक निगरानी के के लिये राज्य पुलिस ने ड्रॉन तक की मदद मांगी है