दरभंगा : विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा के द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षात्मक बैठक सभी जिला पदाधिकारियों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से की गई। वीडियो काॅन्फ्रेसिंग में बताया गया कि खरीफ फसल के अन्तर्गत मक्का एवं धान फसल के क्षति के क्षति-पूत्र्ति के रूप में बीमा राशि का क्लेम किया जा सकता है। इसके लिए बिहार सरकार 500 करोड़ रूपया एवं भारत सरकार 500 करोड़ रूपया बीमा कम्पनी को देगी। फसल क्षति के सही आकलन हेतु कृषि सलाहकार एवं कृषि समन्वयक को जबावदेही दी गई है। मोबाईल एप आधारित सर्वेक्षण कार्य के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके आकलन हेतु राज्य स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया है। दरभंगा जिला के बारे में जिला पदाधिकारी डाॅ0 चन्द्रशेखर सिंह ने वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के जरिए बताया कि दरभंगा जिला में कुल 258 कृषि सलाहकार, 345 कृषि समन्वयक, 324 पंचायत है। जिला कृषि टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा नियमित रूप से की जाती है। जिला प्रशिक्षण का कार्य पूरा कर लिया गया है। इस बीमा योजना को प्रखण्ड स्तर पर कृषकों की गोष्ठी आयोजित कर व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निदेश दिया गया। डी0एल0सी0सी0 की बैठक नियमित आयोजित करने का भी निदेश दिया गया। हर प्रखण्ड के लिए नोडल पदाधिकारी सुपरवाईजर स्तर के पदाधिकारी को बनाने का निदेश दिया गया।
उक्त बैठक डीडीसी विवेकानन्द झा, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार, बीसीओ व अन्य संबंधित विभाग के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।