Breaking News

राजधानी अब जल्द ही वाई-फाई से लैस होगी !

रांची (रांची ब्यूरो)। राजधानी अब जल्द ही वाई-फाई से लैस होगी। पूरे शहर में वाई फाई से इंटरनेट कनेक्टिविटी देने के लिए राज्य सरकार ने नई योजना की शुरुआत की है। ट्रांसफॉर्मिंग रांची इन टू सिटी वाई-फाई नाम से इस योजना की शुरुआत की जाएगी। इसके तहत शहर के लगभग सभी लोकेशन में वाई-फाई उपकरण लगाए जाएंगे, ताकि हॉट स्पॉट से इंटरनेट कनेक्टिविटी दी जा सके।

सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने इसके लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट निकाल कर कंपनियों से आवेदन मांगा है। इसके तहत वाई-फाई की सुविधा देने वाली कंपनियों का चयन किया जाएगा। जिन कंपनियों को विभाग द्वारा इनपैनल किया जाएगा, उन्हें पूरे शहर में यह सुविधा देनी होगी। इसके बदले निर्धारित राशि संबंधित कंपनियों को मिलेगी। मालूम हो कि राजधानी में अभी तक रांची रेलवे स्टेशन सहित कई सरकारी भवनों को पूरी तरह वाई-फाई जोन बनाया गया है।

Check Also

दरभंगा: जदयू का जिला सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी

दरभंगा। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का बहुप्रतीक्षित जिला सम्मेलन आज रविवार को लहेरियासराय के पोलो …

बिहार के नये DGP बने विनय कुमार, जेएस गंगवार को निगरानी के डीजी की कमान

पटना। बिहार सरकार ने डीजीपी पद से आलोक राज की छुट्टी कर दी है। बिहार …

पटना वाले खान सर अस्पताल में भर्ती

पटना। खान सर को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिहाइड्रेशन …

Trending Videos