प्रतापपुर (रांची ब्यूरो): प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय से एक किलोमीटर दुर सुखनदिया के समीप जंगल में लोगों को एक काले पत्थर का अद्भुत शिवलिंग दिखा। जैसे हीं लोगों ने ग्रामीणों को इसकी सुचना दी तो उक्त खबर पुरे क्षेत्र में फैल गई और शिवलिंग के दर्शन के उक्त स्थान पर लोगों का पहुंचना प्रारंभ हो गया। पुरे दिन भर उक्त जंगल में दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार यह शिवलिंग सांप के टिले से निकाला है। यह भी बताया जा रहा है कि शिवलिंग मे दो काले नाग लिपटे हुये थे। लोगों को जुटते देख दोनों नाग गुम हो गये। शिवलिंग प्रकट होने की चर्चा आग की तरह पुरे क्षेत्र मे फैल गयी है। इसको लेकर तरह तरह की चर्चाऐं पुरे क्षेत्र में हो रही है।
Check Also
एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला स्थापना दिवस समारोह का सफल आयोजन को …
जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव द्वारा दरभंगा में प्रेस वार्ता कर महिलाओं …
2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
डेस्क। बिहार में 2025 में होने वाली जनगणना की तैयारी शुरू हो गई है। अभी …