Breaking News

खिलवाड़ :: समय पर ओपीडी कक्ष में नहीं रहती महिला डॉक्टर, बिना चेकअप लौटने को मजबूर महिला मरीज

माल / लखनऊ ( रामकिशोर रावत ) :माल सामुदायिक स्वास्थ्य पर ओपीडी कक्ष में महिला डॉक्टरों के न बैठने से रोगी महिलाएं भटकती रहीं। बिना दवा ही बैरंग लौटने को मजबूर हुयीं।अधीक्षक जवाब देने से कतराते रहे।

महिला डॉक्टर का ओपीडी कक्ष सूना


राजधानी के माल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो हफ्ते पहले महिला डॉक्टरों के ओपीडी कक्ष संख्या सात को डेंटल ओपीडी में बदल दिया गया।महिला डॉक्टरों के लिये कक्ष संख्या सोलह ओपीडी के लिये आवंटित किया जा चुका है लेकिन इसमें डाक्टर नितिका यादव बैठती थीं जो इस समय प्रसव अवकाश के लिये सीएचसी मलिहाबाद में सम्बद्ध कर दी गयीं है।

सोमवार को कक्ष संख्या सोलह में मेज़ें तीन और कुर्सी एक लगीथी।पर महिला डॉक्टरों का अता पता नहीं था।अपने को दिखाने आयीं रोगी महिलाओं को कमरे को खाली देख इधर उधर पूछ ताछ करते देखा गया

इनमेंकलावती(35),मालती(25),रामीश्वरी(65),रीना(25)और मीना देवी(30) सहित अन्य महिलाये बिना उपचार और दवा के मजबूरन वापस लौट गयीं। इस माल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की महिला डाक्टरों द्वारा ओपीडी ना करने से दूरदराज से आई महिला मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार जानबूझकर बने रहते हैं अनजान।इस सम्बंध में अधीक्षक डॉ0विनय कुमार सिंह को कई बार फोन किया लेकिन उन्होंने रिसीब ही नही किया।तब डॉ0 अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि महिला डॉ0 कक्ष संख्या16 और छह में बैठती हैं।जब बताया गया कि कक्ष संख्या 16 दोपहर साढ़े ग्यारह बजे तक डाक्टर बिहीन था और मरीज भटक रहे थे।इस सम्बंध में एसीएमओ डॉ0राजेन्द्र चौधरी से फोन से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि आप से जानकारी मिली है।जांच कर कार्यवाही की जायेगी।उन्होंने बताया कि महिला डॉ0निकिता यादव प्रग्नेंट है जिन्हें सीएचसी मलिहाबाद से सम्बन्ध कर दिया गया है।डॉ0रेखा यादव और डॉ0 रविता से इस सम्बंध में पूछ ताछ की जायेगी।

Check Also

सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने कोरोना योद्धा के रूप में फोटो जर्नलिस्ट साथियों का किया सम्मान

लखनऊ । कोरोना महामारी में लोगों जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क चिकत्सीय सुविधा दिलवाने के उद्देश्य …

चंबल वैली में मैराथन प्रतियोगिता का होगा विशाल आयोजन

-कभी दस्यु सम्राटों की रही क्रीड़ा स्थली अब प्रतिभागियों की बनेगी क्रीडा स्थली -चंबल वैली …

विश्व हिंदी दिवस 2021: हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए इन महान साहित्यकार ने किया था संघर्ष

-10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत के तत्कालीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *