दरभंगा : कमतौल थाना क्षेत्र के टेकटार मुस्लिम टोला गांव में पति ने पत्नी के साथ दो बच्चों की हत्या कर घर में ही तीनों लाशों को फूंक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से बुधवार की सुबह तीन झुलसी हुई लाशें बरामद की हैं। घटना मंगलवार की देर रात करीब डेढ़ बजे की है।
घटना के बाद आरोपी पति मो. हारूण फरार है। मरनेवालों में रुखसाना खातुन (32), चार वर्षीय दिलशाद और दो वर्ष की मासूम हेना शामिल है।
एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। मृतक रुखसाना की मां और फरार हारुण की सास रसूला बेगम के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।