मुजफ्फरपुर : दिपावली से पहले शहर के कंपनीबाग रोड स्थित प्रधान डाकघर में उत्तर बिहार का पहला ई-कॉमर्स सेंटर खुलेगा। सेंटर के माध्यम से ई-कॉमर्स कंपनी अपने प्रोडक्ट को दूर इलाकों में भेज सकेगी। दवा व अन्य जरूरी सामान भी गांवों तक पहुंचाये जा सकेंगे। सेंटर पर आम लोग भी बड़े पैमानों पर सामान की बुकिंग करा सकते हैं। इसके लिए प्रधान डाकघर में अलग काउंटर खोला जायेगा।
वरीय डाक अधीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि ई-कॉमर्स कंपनियों के अलावा आमलोग भी बड़े पैमानों पर सामानों की बुकिंग कर सकेंगे। विभाग की ओर से मंजूरी मिलने के बाद फिलहाल यह सुविधा प्रधान डाकघर में शुरू की जा रही है। सेंटर के काउंटर पर सिर्फ सामानों की बुकिंग होगी।
बता दें कि ई-कॉमर्स या इ-व्यवसाय इंटरनेट के माध्यम से व्यापार का संचालन है,न केवल खरीदना और बेचना, बल्कि ग्राहकों के लिये सेवाएँ और व्यापार के भागीदारों के साथ सहयोग भी इसमें शामिल है।