Breaking News

अपर पुलिस अधीक्षक ने बैंकों का किया निरीक्षण, कानून व्यवस्था का जायजा लेने कई थानों पर अचानक पहुंचे

औरैया (डॉ एस बी एस चौहान) : अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बैंकों की औचित्यपूर्ण जिले के सभी बैंकों का किया निरीक्षण जिसमे बेला, दिबियापुर,बिधूना का किया निरीक्षण ओर बताया कि बैंकों में जो भी कमी थी उसको पूरा करवाने का आदेश भी जारी किया और सीसीटीवी कैमरों पर भी सही तरीके से लगवाने को भी बैंकों में आदेश जारी किया।

जिससे कोई भी अप्रिय घटना न हो सके।और फिर बिधूना थाने में साफ सफाई पर भी कहा और मेस के खाने पर भी ध्यान देने को दिशा निर्देश जारी किए और सबसे ज्यादा उन्होंने कानून व्यवस्था पर बिधूना प्रभारी राजदेव प्रजापति को आदेश किया कि कोई भी हूटर या बिना लाइसेंस के कोई भी अपनी गाड़ी में रखता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। सबसे ज्यादा हूटर पर आदेश जारी किया है कि कोई भी अपनी गाड़ी से हूटर बजाते मिल जाये उस पर सख्त से सख्त कानून उठाया जाएगा।

जो भी शक के घेरे में है जिन पर अपराध जैसे सगिन जैसे अपराध दर्ज है उनपर तो खासकर निगरानी रखी जाए।स्वच्छता पर सबसे ज्यादा ध्यान देने के दिशा निर्देश दिए।जनसमस्याओं पर भी ध्यान देने को कहा।

Check Also

Lekhpals protested by tying black bands and submitted a memorandum

चकरनगर तहसील में लेखपालों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शित कर ज्ञापन सोंपा

चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की उप शाखा तहसील चकरनगर संघ के लेखपालों ने नरेंद्र …

विश्वनाथ प्रताप सिंह चौहान

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के विश्वनाथ प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष बनाए गए

चकरनगर/इटावा। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) जी की …

जमीन को लेकर जालसाजी मामले में एसएसपी को सौंपा प्रार्थना पत्र

चकरनगर/ इटावा। बीते दिवस तहसील दिवस में एक प्रार्थनापत्र प्रार्थी अजीत तिवारी के साथ हुई …