राँची (रांची ब्यूरो): रातू थाना क्षेत्र में बाइक सवार तीन अपराधियों ने बैंक मैनेजर से लगभग दस लाख रुपए लूट लिए। बैंक मैनेजर ने बताया की अपराधी बाइक में हेलमेट पहनकर आये थे और बन्दूक की नोक पर पैसे लूट लिए। पुलिस के अनुसार इलाहाबाद बैंक के मैनेजर ब्रह्मानंद पांडेय रांची से उमेडंडा ब्रांच जा रहे थे। मैनेजर ने लालपुर ब्रांच से पैसे निकाले थे। इसी बीच रातू पहुंचते ही अपराधियों ने उनकी कार रुकवाई और पिस्टल दिखाकर रुपयों से भरा बैग ले भागे।
यह घटना रातू थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई। लूट के बाद मैनेजर ने रातू थाना पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। रांची के सीनियर एसपी कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।