दरभंगा : जिलाधिकारी डॉ0 चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में राजस्व/भू-अर्जन, नीलामपत्र वाद एवं आंतरिक संसाधन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय अवस्थित अम्बेदकर सभागार में आयोजित की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने उपस्थित सभी अंचलाधिकारियों को राजस्व संग्रहण में तेजी लाने का निदेश दिया। भूमि के अभाव में पड़ी लंबित परियोजनाओं के लिए भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने का निदेश दिया। जल निकाय संरक्षण हेतु सभी अंचलाधिकारियों को अपने-अपने अंचलों के तालाब, झील, नहर, पोखर की विवरणी विहित प्रपत्र में उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। सैरात बन्दोबस्ती कर राजस्व संग्रहण पर विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता पर बल देते हुए जिलाधिकारी ने इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निदेश दिया। वैसे सैरात जहां अबतक बन्दोबस्ती नही जा सकी है, उन सभी सैरातों की बन्दोबस्ती अविलम्ब कराने का निदेश दिया। वैसे सैरात जहां बन्दोबस्ती नही की जा सकती है, उन सभी सैरातों को परती हो जाने का प्रस्ताव भेजने का निदेश दिया। राजस्व कर्मचारी, अमीन एवं अन्य कर्मचारीगणों का कार्य-प्रणाली में सुधार लाने का निदेश दिया। बाई-पास निर्माण कार्य की समीक्षा की गई। कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग ने बताया कि दिसम्बर तक बाई-पास निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जायेगा। नीलाम पत्र वाद की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने सभी अंचलाधिकारियों को अपने-अपने अंचल से 10 बड़े बकायेदारों की सूची अगली बैठक के पूर्व भेजने का निदेश दिया। जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी ने बताया कि वर्त्तमान वित्तीय वर्ष में अबतक कुल 272 नीलाम पत्र वाद मामलें का निष्पादन करते हुए 04 करोड़ 71 लाख की वसूली की गई।
Check Also
एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला स्थापना दिवस समारोह का सफल आयोजन को …
जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव द्वारा दरभंगा में प्रेस वार्ता कर महिलाओं …
2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
डेस्क। बिहार में 2025 में होने वाली जनगणना की तैयारी शुरू हो गई है। अभी …