Breaking News

प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन, बेहतर करने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित !

मयुरहंड (रांची ब्यूरों): प्रखंड क्षेत्र के मझगांवा-करमा स्थित भद्रकाली उच्च विद्यालय ढोढी मधनियां में जन आंकाक्षा संस्था के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया। समारोह की अध्यक्षता गोपाल दांगी व संचालन उमेश यादव ने किया। मौके पर विद्यालय से 2004 से लेकर 2016 तक के मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले तीन-तीन प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख विक्रम सिंह, जन आकंक्षा सांस्था के सहायक प्रोफेसर कमल कुमार राणा, सुनिल कुमार गुप्ता, एकाउटेंट शशीकांत साहु, बीजेपी प्रखंड अध्यक्ष अश्वनी सिंह, पूर्व मुखिया अनिल सिंह, आरजेडी प्रखंड अध्यक्ष राम भरोश यादव, सर्जन दांगी, इशाक अली उपस्थित थे। प्रमुख विक्रम सिंह ने कहा की इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड में पहली बार किया गया है। ऐसे आयोजन से प्रतिभाशाली बच्चों का मनोबल बढ़ता है।

उन्होंने आगे कहा कि आज पुरे प्रखंड में 60 विद्यार्थी टेट पास हैं, जिसमे से 30 विद्यार्थी सिर्फ ढोढी मधनियां के है। इस गांव में 1934 से संचालित मध्य विद्यालय को आज तक उच्च विद्यालय में उत्क्रमीत नही किया गया जो दुख की बात है। उन्होनें कहा की हम इस विद्यालय को उच्च विद्यालय करवाने के लिए उपायुक्त, सांसद, विधायक के अलावे राज्य सरकार के संबंधित मंत्री से मिलकर मंाग करेंगे और किसी तरह अगले सत्र 2017 में उच्च विद्यालय के पढ़ाई प्रारंभ कराई जाएगी। कार्यक्रम में गणमान्य लोगों के अलावे भरी संख्या में बच्चों के अभिभावक अदि उपस्थित थे।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …