राँची:कश्मीर में शहीद हुए जवान का शव कल दिनांक 1.11.16 को राँची हवाई अड्डा लाया गया जहाँ से उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव पारमडीह(बुंडू) ले जाया गया इस दुःख की घड़ी में एयरपोर्ट पर जवान के परिजन समेत कई लोगों ने अंतिम दर्शन किए विशेष रूप से राष्ट्रीय युवा शक्ति राँची के सदस्यगण ने शहीद विष्णु चरण महतो अमर रहे के नारे लगाये एवं शहीद जवान को नम आँखों से अंतिम विदाई दी गयी।।