Breaking News

राजेश्वर राणा ने लालजी टंडन के निधन पर व्यक्त की शोक-संवेदना

डेस्क : बिहार के पूर्व गवर्नर और मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का 85 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने लखनऊ के मेदांता अस्पताल में मंगलवार सुबह दम तोड़ा। उन्होंने सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर अंतिम सांस ली।

लालजी टंडन कई द‍िनों से राजधानी के मेदांता अस्‍पताल में भर्ती थे। उनके पुत्र नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने ट्वीट करते हुए यह दुख खबर सुनाई। सीएम नीतीश ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए बिहार में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।

राजेश्वर राणा उर्फ़ बिल्टू सिंह ने भी की है शोक व्यक्त

बिहार के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन के निधन को लेकर बिहार के दरभंगा निवासी युवा जेडीयू के बिहार प्रदेश संगठन सचिव सह मुजफरपुर नगर के प्रभारी राजेश्वर राणा उर्फ़ बिल्टू सिंह ने युवा जेडीयू बिहार के तरफ़ से शोक व्यक्त करते हुआ कहा कि इनके निधन से देश को अपूर्णीय क्षति हुई है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल एवं बिहार के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा है कि स्व० लालजी टंडन एक लोकप्रिय नेता, कुशल प्रशासक एवं प्रख्यात शिक्षाविद् थे। बिहार के राज्यपाल के रूप में उनका कार्यकाल अविस्मरणीय रहेगा। उन्होंने बिहार में उच्च शिक्षा के विकास को गति प्रदान की। उन्होंने उत्तर प्रदेश में भी लखनऊ के सांसद तथा राज्य के विभिन्न विभागों के मंत्री पद पर रहते हुये अपने जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। स्व० लालजी टंडन के साथ मेरा व्यक्तिगत संबंध था और उनके निधन का समाचार सुनकर मुझे बेहद दुख पहुँचा है।

मुख्यमंत्री ने स्व० लालजी टंडन के पुत्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री श्री आशुतोष टंडन तथा पुत्र श्री सुबोध टंडन से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें सांत्वना दी। लालजी टंडन के सम्मान में बिहार सरकार ने एक दिन यानि 21जुलाई आज मंगलवार को राजकीय शोक घोषित किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

Check Also

दरभंगा के आजमनगर में अंधाधुंध फायरिंग 3 जख्मी, लूट का प्रयास विफल लूटी गई बाइक बरामद

डेस्क। बाजार समिति से अपनी प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी को पिस्टल दिखाकर …

मंत्री मंगल पाण्डेय ने क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का किया शिलान्यास

दरभंगा। बिहार सरकार के स्वास्थ्य-सह-कृषि विभाग के मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा दरभंगा जिला अंतर्गत दरभंगा …

पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी के बेटे नीतीश प्रभाकर चौधरी ने शुरू किया जनसंपर्क : अलीनगर से विधानसभा चुनावी तैयारी शुरू

दरभंगा। अलीनगर विधानसभा से भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव …

Trending Videos