राँची:खिजरी विधान सभा श्रेत्र में विकास की नई रेखा खिचने के क्रम में श्रेत्र राँची के लोकप्रिय सांसद माननीय राम टहल चौधरी एवं खिजरी के लोकप्रिय विधायक माननीय रामकुमार पाहन जी ने नामकुम प्रखण्ड के टाटी पुर्वी पंचायत में टाटीसिलवे बैंक मोड़ स्थित सेहरा स्टील से लेकर टाटीसिलवे बाजार टाड़ तक पी०सी०सी० पथ एवं नाली की निर्माण और प्रखण्ड के ही आरा पंचायत के तिवारी टोला में नाली निर्माण की आधारशिला रखी गई , विधायक ने संवेदक को गुणवत्तापुर्णक पथ निर्माण कराने का निर्देश दिये , मौके पर जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार चौधरी , जिला परिषद सदस्य फुलकुमारी देवी, मुखिया, वार्ड सदस्यगण के अलावे मंडल अध्यक्ष गाजु महतो , मनेश महतो, प्रमोद सिंह, सुमित कु० महतो, राजेश मिश्रा , सदामसिंह मुंडा, कल्लु यादव, जय प्रकाश महतो, अरविंद कुमार , विरेन्द्र ओझा , सहित सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजुद रहें ।।