Breaking News

डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी घाट का निर्माण व सौन्दर्यीकरण आधा-अधुरा।

दरभंगा। बाकरगंज कचहरी पोखर वार्ड 41 के तालाब में घाट का निर्माण तथा सौन्दर्यीकरण के लिए 17.02.2015 को स्वीकृति मिली थी जिसके कार्य समाप्ति की अवधि 6 माह तय किया गया था। जिसके डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी काम अभी तक नहीं हुआ है। जिससे वहाॅ के लोग काफी आक्रोशित हैं वहाॅ के लोगों के मुताबिक अभी तक आधा काम भी नहीं हुआ है तथा जो काम हुआ भी है, उसमें काफी खराब सामान का प्रयोग किया गया है। टेंडर के मुताबिक पहले पोखर से पानी को निकाल कर उसका कचरा साफ कर के उसके तल पर बालु बीछा कर उसका स्वेलींग करना तथा 10 फीट का जोड़ाई चारों तरफ करना था जो नहीं किया गया तथा बेहद कमजोर ईंट का प्रयोग किया जा रहा है।

गौरतलब है कि उपर्युक्त योजना का शिलान्यास नगर विधायक संजय सरावगी के द्वारा किया गया था परंतु गुणवत्ता में होने वाली कमी का संज्ञान लेने की कोशिश भी नगर विधायक के द्वारा नहीं किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घाट के निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान न रखते हुए निर्माण करने से भविष्य में किसी भी तरह की घटना घटित होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।

Check Also

एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला स्थापना दिवस समारोह का सफल आयोजन को …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव द्वारा दरभंगा में प्रेस वार्ता कर महिलाओं …

2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू

डेस्क‌। बिहार में 2025 में होने वाली जनगणना की तैयारी शुरू हो गई है। अभी …

Trending Videos