Breaking News

डॉ भीमराव अम्बेडकर संस्थान द्वारा होली मिलन समारोह सह सम्मान समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। डॉ भीमराव अम्बेडकर संस्थान द्वारा होली मिलन समारोह सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं आगत अतिथियों को पाग चादर माला से सम्मानित कर तस्वीर भेंट किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी सह प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ मृदुल कुमार शुक्ला के हाथों  दीप प्रज्वलित कर किया गया।

 

वही संस्थान के संस्थापक आदर्श कुमार के द्वारा डॉ मृदुल कुमार शुक्ला को पाग माला चादर से सम्मानित कर तस्वीर भेंट किया गया। साथ ही गुलाल लगा होली मिलन समारोह मनाया गया।

 

इस कार्यक्रम में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ मनोज कुमार, श्री रवि के पटवा वरिष्ठ फिल्मकार, पिंटू खान समाजसेवी, राकेश राय राजद जिला अध्यक्ष, प्रदीप कुमार पासवान लोजपा नेता, संजना पासवान समाजसेवी, गुड़िया पासवान समाजसेवी, प्रियंका झा समाजसेवी,विवेक मुस्कान समाजसेवी,भगवानलाल ठाकुर वार्ड 2 पार्षद आदि कई लोग मौजूद थे।

 

 

Advertisement

सभी अतिथियों को पाग चादर माला से सम्मानित कर तस्वीर भेंट किया गया और गुलाल लगा होली मिलन समारोह मनाया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के संस्थापक आदर्श कुमार समेत कई दिग्गज नेता,समाजसेवी , पदाधिकारी, वैज्ञानिक, पत्रकार , समाजसेविका और कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

 

Check Also

दरभंगा के ओमेगा स्टडी सेंटर का जलवा बरकरार

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जेइइ मेंस में ओमेगा स्टडी सेंटर, दरभंगा …

अपोलो कोलकाता में शुरू हुए इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजी और माइक्रो न्यूरो सर्जरी को लेकर दरभंगा में मेडिकल जागरूकता कार्यक्रम

विजय भारती दरभंगा। अपोलो मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल्स कोलकाता ने होटल मीना ऑरम इन, दरभंगा में  चिकित्सा …

144 पीड़ितों के मुआवजा राशि एवं पेंशन पर कुल 75 लाख 60 हजार 650 रूपए का भुगतान

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला पदाधिकारी राजीव रौशन के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता …

Trending Videos