Breaking News

यूपी :: अखिलेश व रामगोपाल का सपा से निष्कासन रद्द,पिता पुत्र में सुलह के मुख्य किरदार ब आजम खान

11312016162337उ.स.डेस्क : समाजवादी कुनबे में चरम पर पहुंचे घमासान का बेहद नाटकीय ढंग से पटाक्षेप होता नजर आया। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सपा से बर्खास्‍तगी के बाद पहली बार शनिवार को पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव से मुलाकात करने पहुंचे और बाद में अखिलेश और रामगोपाल यादव का निष्कासन खत्म कर दिया गया। पार्टी में हुई अब तक की सबसे बड़ी उथल-पुथल के बीच अखिलेश और मुलायम के बीच शनिवार सुबह शक्ति प्रदर्शन की होड़ लगी रही।

प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि सपा से अखिलेश और रामगोपाल यादव का निष्कासन रद्द हो गया है। शिवपाल ने ऐलान किया कि नेताजी और अखिलेश मिलकर अब उम्मीदवारों की सूची फिर से जारी करेंगे। इसके अलावा शिवपाल ने कहा कि अब रामगोपाल यादव सपा की राष्ट्रीय प्रतिनिधि सभा की बैठक नहीं बुलाएंगे। यह बैठक 1 जनवरी को प्रस्तावित थी।

इससे पहले सुबह यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने अपने आवास पर विधायकों की बैठक की। बताया जा रहा है कि सपा के 229 विधायकों में 200 से अधिक ने अखिलेश यादव का समर्थन किया। इसके बाद सीएम अखिलेश कैबिनेट मिनिस्टर आजम खान के साथ अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के आवास पर पहुंचे। दूसरी ओर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव द्वारा बुलाए बैठक में बेहद कम विधायकों की पहुंचने की खबर आई। आपको बता दें कि मुलायम ने भी पार्टी द्वारा घोषित 393 उम्मीदवारों की बैठक आज बुलाई थी।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …