पटना : रांची के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 25 से 30 जनवरी तक सीनियर नेशनल वुशू चैम्पियनशिप होगी। इसमें भाग लेने के लिए बिहार वुशू टीम की घोषणा सोमवार को सिकंदरपुर के स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में कर दी गयी। 30 सदस्यीय बिहार टीम (मेंस/वुमेंस) मंगलवार को रांची के लिए रवाना होगी। बिहार के सीनियर वुशू खिलाड़ी शान्शू व ताऊलू इवेंट में जोर-आजमाइश करेंगे। इसी चैम्पियनशिप के आधार पर भारतीय वुशू कैंप के लिए खिलाड़ियों का चयन होगा।
बिहार वुशू एसोसिएशन के महासचिव दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में चल रहे विशेष कैंप के आधार पर बिहार टीम का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि मेंस शान्शू एवं ताऊलू इवेंट में बिहार को गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज मेडल मिलने की उम्मीद है।
टीम इस प्रकार है: मेंस (शान्शू): रामरतन पाठक, लॉ शर्मा, सागर कुमार (तीनों बक्सर), रंजीत कुमार साह, प्रवीन कुमार (दोनों मुज्फ्फरपुर), उपेन्द्र मल्लिक (सहरसा), विशाल कुमार (पटना), चंदन कुमार, राकेश कुमार (दोनों भोजपुर), श्यामानंद (रोहतास), अमित कुमार (लखीसराय)। वुमेंस (शान्शू): आरती कुमारी, गेशू (दोनों मुजफ्फरपुर), निधि (बक्सर), मनीषा चौधरी (सहरसा), ज्योति कुमारी (दरभंगा), नूतन कुमार व सौम्या आनंद (दोनों भोजपुर)। मेंस (ताऊलू): कुमार आनंद (मुजफ्फरपुर), आयुष ठाकुर (भोजपुर), अरविन्द कुमार व अभिषेक कुमार (दोनों दरभंगा)। वुमेंस (ताऊलू): पूजा कुमारी, सपना कुमारी, भानू प्रिया व अन्न्या कुमारी (चारों मुजफ्फरपुर)। वरीय कोच दिनेश कुमार मिश्रा व सहायक कोच अनूप कुमार। टीम मैनेजर चंदन कुमार व रवि कुमार।