गिद्धौर (चतरा): गिद्धौर प्रखंड कार्यालय में योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ मनोज कुमार व संचालन बीपीओ सुबोध पासवान ने किया। बैठक में मेट चयन में महिला स्वंय सहायता समूह के सदस्यों को देने का निर्देश देते हुए बीडीओ ने कहा कि पुराने मेट या उनके सगे सम्बन्धी का चयन नही करना है। वहीं रोजगार सेवक शंकर दांगी को कार्य मुक्त किया गया। साथ ही रोजगार सेवक सतिश दांगी को गिद्धौर पंचायत व विजय कुमार चैब्बे को दुवारी पंचायत का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। इसके अलावे प्रखंड में चल रहे मनरेगा जयोजनाओं में 2015-16 के 20 योजनाओं को यथावत बन्द करने का निर्देश बीपीओ, पंचायत सचिव व रोजगार सेवक को दिया गया। बैठक में सहायक अभियन्ता मनोज कुमार, मुखिया राजेश कुमार दांगी, मृदुला देवी, कविता देवी, किरण देवी, जवाहर यादव, पंचायत सेवक लखन यादव, नशीमउदीन अंसारी, रोजगार सेवक सतिश दांगी, बिजय कुमार चैब्बे आदि उपस्थित थे।
Check Also
दरभंगा: जदयू का जिला सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी
दरभंगा। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का बहुप्रतीक्षित जिला सम्मेलन आज रविवार को लहेरियासराय के पोलो …
बिहार के नये DGP बने विनय कुमार, जेएस गंगवार को निगरानी के डीजी की कमान
पटना। बिहार सरकार ने डीजीपी पद से आलोक राज की छुट्टी कर दी है। बिहार …
पटना वाले खान सर अस्पताल में भर्ती
पटना। खान सर को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिहाइड्रेशन …