बैतूल (एम0पी0 ब्यूरो)। मायके आई पत्नी से मिलने पहुंचे पति के बीच बीती रात न जाने ऐसी कौनसी बात हो गई कि सुबह पत्नी की लाश कमरे में पड़ी मिली और पति चप्पल छोडक़र फरार हो गया। घटना कोतवाली थाने के ग्राम किला खंडारा की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किला खंडारा के पोपट मोहल्ला स्थित इंदिरा आवास में अपने मायके वालो के साथ रह रही अनिता की सुबह उसके बिस्तर पर लाश मिली। बीती रात झापल निवासी उसका पति फुलचंद अनिता से मिलने पहुंचा था। बीती फुलचंद अपने ससुराल में पलंग पेटी पर तथा उसकी पत्नी नीचे बिस्तर लगाकर सो रही थी। आज सुबह जब अनिता की मां ने उसे चाय पीने के लिए जगाया तो वो उठी ही नहीं। वहीं दामाद चप्पल छोडक़र भाग चुका था।
स्थिति समझते परिवार को देर नहीं लगी। इसके बाद तत्काल कोतवाली में अनिता की मौत की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस एवं एफएसएल अधिकारी जीएस नरवरियां द्वारा जांच की गई। पुलिस सूत्रों की माने तो मृतिका के गले पर कुछ निशान भी है जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद गला घोटकर हत्या की गई है। सूत्रों के मुताबिक महिला की दम घुटने से मौत हुई है। फुलचंद की कोई जानकारी नहीं मिली है तथा उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। जानकारी के अनुसार अनिता और फुलचंद का विवाह सात वर्ष पहले हुआ था उनके ब’चे नहीं थे इसलिए अक्सर विवाद भी होते थे। समाचार लिखे जाने तक विवेचना अधिकारी एवं टीम मौके पर ही थी।