भारतीय एवं विश्व इतिहास में बाईस फरवरी की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार है :-
1495 – फ़्रांस नरेश चार्ल्स आठवें के नेतृत्व में सेना इटली पहुँची.
1724 – स्वीडन और रूस ने आपसी सहायता सम्बन्धी समझौता किया.
1784 – चीन के साथ व्यापार के लिए अमेरिका का पहला व्यापारिक पोत न्यूयॉर्क से रवाना.
1845 – ईस्ट इंडिया कम्पनी ने डच ईस्ट इंडिया कम्पनी से सेरामपोर और बालासोर को ख़रीदा.
1848 – लुई फ़िलिप के शासन की असफलताओं के कारण पेरिस में विद्रोह हुआ.
1907 – लंदन में टैक्सी मीटर वाली पहली कैब का संचालन.
1924: कैल्विन कूलेज व्हाइट हाउस से रेडियो संदेश प्रसारित करने वाले पहले अमेरीकी राष्ट्रपति बने.
1935 – व्हाइट हाउस पर हवाई जहाज़ों की उड़ान को प्रतिबंधित किया गया.
1942 – द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान फिलीपीन्स में जनजातियों ने बड़ी संख्या में जापानी सैनिकों का सफाया कर दिया.
1964 – घाना में एकदलीय शासन व्यवस्था लागू हुई.
1966 – उगांडा के प्रधानमंत्री मिल्टन ओबेटे ने अपने मंत्रिमंडल के पाँच सहयोगियों की गिरफ़्तारी के आदेश दिए.
1974 -पाकिस्तान ने बांग्लादेश को मान्यता प्रदान की.
1975 – इथोपिया में सैनिकों के साथ संघर्ष में दो हज़ार से अधिक छापामार मारे गये.
1980 – अफ़ग़ानिस्तान ने मार्शल लॉ की घोषणा की.
1989 – अमेरिका के राष्ट्रपति जार्ज बुश चीन, जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा के लिए रवाना हुए.
1990 – मंगोलिया की राजधानी उलनबटोरा से स्टालिन की अंतिम मूर्ति भी हटा दी गई.
1992 – खार्तूम में हज़ारों शरणार्थियों के घर तोड़ दिये गए.
1995 – उत्तरी आयरलैंड की समस्या की समस्या का अंत करने के लिए ब्रिटेन एवं आयरलैंड के प्रधानमंत्री ने समझौता किया.
1996 -1999 – भारत के प्रख्यात अर्थशास्त्री जगदीश भगवती कोलंबिया विश्वविद्यालय में भारतीय राजनीति अर्थव्यवस्था केंद्र के प्रमुख पद पर नियुक्त.जर्मनी के एक शोध संस्थान में वैज्ञानिकों ने 112वें तत्व की खोज की.स्पेस शटल डिस्कवरी 75 का कक्षा में प्रक्षेपण.
2005 -2006 – जापान ने भारत से मांस और अंडे सहित सभी कुक्कुट उत्पादों के आयात पर रोक लगायी.ईरान में आये ज़बर्दस्त भूकम्प में 400 से अधिक लोग कालकवलित हुए.दक्षिण पूर्वी ईरान में भूकम्प से 500 मरे तथा 1000 घायल हुए.
2007 – ब्रिटिश संसद में थैचर की कांस्य प्रतिमा स्थापित की गई.
2008 -समकालीन भारतीय काला के संपादक एवं युवा आलोचक डॉ. ज्योतिष जोशी को देशीशंकर अवस्थी स्मृति सम्मान दिए जाने की घोषणा.ब्रिटेन व फ़्राँस ने ईरान के ख़िलाफ़ प्रतिबन्ध के लिए संशोधित प्रस्ताव सुरक्षा परिषद के समक्ष प्रस्तुत किया.
22 फरवरी को लिए जन्म
1732 – जार्ज वाशिंगटन (अमेरिका के प्रथम राष्ट्रपति)
1788 – आर्थर शोपेन हावर (जर्मन दार्शनिक)
1885 – यतीन्द्र मोहन सेन गुप्त (भारतीय स्वतंत्रता सेनानी)
1889 – स्वामी सहजानंद सरस्वती (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी)
1906 – हुमायूँ कबीर (भारतीय राजनीतिज्ञ)
22 फरवरी को हुए निधन
1892 – इंदुलाल याज्ञिक ( आल इंडिया किसान सभा के नेता )
1944 – कस्तूरबा गाँधी, (महात्मा गांधी की पत्नी)
1958 – अबुल कलाम आज़ाद
1982 – जोश मलीहाबादी, भारत और पाकिस्तान के प्रसिद्ध उर्दू कवि