Breaking News

उपायुक्त ने की स्वतंत्रता दिवस के तैयारियों को लेकर बैठक !

timthumbचतरा (रांची ब्यूरो):  उपायुक्त संदीप सिंह ने विकास भवन स्थित सभागार में स्वतंत्रता दिवस के तैयारियों को लेकर बैठक की। उपायुक्त श्री सिंह ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों की जानकारी लेते हुए पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिश-निर्देश दिए। तैयारियों पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही सभी सरकारी कार्यालयों में झंडोतोलन के समय सिमा का र्निधारण किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह पर साफ सफाई शीघ्रता पूर्वक करने का निर्देश नगरपालिका को, झांकियों को पुरस्कृत करने के लिए स्थानिय बैंकों को व पेयजल व्यवस्था के लिए पीएचईडी विभाग को एक दिन पूर्व तैयारी करने का निर्देश दिया।

जबकी 15 अगस्त के शाम में अबेंडकर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। साथ हीं 15 अगस्त को झांडोतोलन के उपरांत अपराहन 3 बजे स्थानिय स्टेडियम में नगर व प्रषासन एकादस के बिच मौत्री फुटबाॅल मैच कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में डीडीसी एसपी अंजनी कुमार झा के अलावे डीडीसी विसराय उरांव, अपर समर्हता विरोंद्र सिंह, डीआरडीए निदेशक, एसडीओ सिमरिसा मुमताज अहली, सदर एसडीओ के अलावे विभिन्न विभागों के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Check Also

एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला स्थापना दिवस समारोह का सफल आयोजन को …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव द्वारा दरभंगा में प्रेस वार्ता कर महिलाओं …

2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू

डेस्क‌। बिहार में 2025 में होने वाली जनगणना की तैयारी शुरू हो गई है। अभी …

Trending Videos