हंटरगंज (रांची ब्यूरो) : राम नारायण मेमोरियल कॉलेज हंटरगंज परिसर में वन महोत्सव का आयोजन कर पौधा रोपण किया गया। इस अवसर पर काॅलेज परिसर में स्थानिय सीओ राम सुमन प्रसाद, प्रिंसिपल प्रो. जैनेन्द्र कुमार सिंह व शिक्षकों के अलावे छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर 200 औषधी पौधे लगाए गए। इस अवसर पर प्रिंसिपल श्री सिंह ने कहा की पौधा के बगैर जिन्दगि का खाब देखना बेमानी है। पेड़- पौधे ही हमरो जीवन के लिए लाभाकारी हैं, इस के बगैर हम या हमारा जीवन नहीं चल सकता है। पीपल और तुलसी का पेड़ ही ऐसा है जो सिर्फ ओक्सिजन देते हैं इसी लिए हमारे ऋषि मुनियों और सूफी संतों ने उसे धर्म से जोड़कर उसे पूजनिये बनाया ताकि पेड़ों की हिफाजत हो सके। जबकी सीओ सुमन प्रसाद ने कहा की किसी भी सूरत में भी पेड़ पौधे के बगैर जीवन की कल्पना नहीं की जासकती है।
मौके पर कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा पर्यावरण पर गीत व चुटकुले प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन प्रो. फखरूदीन अंसारी ने किया। इस अवसर पर प्रो. अनिल कुमार सिंह, सुबोध कुमार सिंह, ताहिर हुसैन, ओम प्रकाश निलांदु, शिव रतन सिंह, उमेश प्रसाद सिंह, विश्वनाथ सिंह, सरजू यादव, विपिन कुमार मिश्रा, राजीव रंजन तिवारी, कमरूदीन, फहीम अहमद के अलावा कॉलेज के सभी कर्मी मौजूद थे।