Breaking News

जन अधिकार छात्र परिषद के द्वारा नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया !

vlcsnap-2016-08-04-21h36m08s897दरभंगा। जन अधिकार छात्र परिषद के द्वारा स्थानीय आयकर चैराहा पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन कार्यक्रम की अध्यक्षता जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव शुभम सिंह एंव सुरेन्द्र कुमार ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह मिथिला विश्व विधालय प्रभारी मोहन यादव ने कहा कि बिहार सरकार दलित छात्र विरोधी सरकार हैं। जिस तरह नितिश कुमार के द्वारा दलित छात्रों के छात्रवृति में कटौती की गई और इस मांग को लेकर पटना में आंदोलन कर रहे छात्र को नीतीश कुमार के ईसारों पर पुलिस के द्वारा बेरहमी से पिटाय की गई जिस घटना को जन अधिकार छात्र परिषद कमि बदस्ति नहीं करेगी। वहीं जन अधिकार परिषद के विश्व विधालय अध्यक्ष दीपक झा ने कहा की वर्तमान सरकार छात्र विरोधी सरकार हैं, केवल दलित वर्ग के नाम पर अपना राजनिति की रोटी सेक रहे हैं, यह पूर्ण रुप से दलित विरोधी हैं। वहीं अध्यक्षता कर रहे सुरेन्द्र कुमार एंव शुभम सिंह ने कहा कि जब तक छात्रों को छात्रवृति एंव अन्य अधिकार से वंचित रखा जाऐगा तब तक परिषद छात्रहित में सड़क पर लड़ाई लड़ते रहेगे, कार्यक्रम में निम्नलिखित छात्र उपस्थित हुए। ललित राम, सुनिल सहनी, सचिन राम, अभित्याष कुमार, मोहन यादव, सुरेन्द्र कुमार, प्रहलाद कुमार, शुभम सिंह आदि।

Check Also

Corex पीकर नशे में पहुंचा दूल्हा, शादी के मंडप में दुल्हन ने उठाया बड़ा कदम

डेस्क। नशे की हालत में जब दूल्हा शादी करने मंडल में पहुंचा तब उसे देखकर …

बिहार ANM बहाली पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 10709 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

डेस्क। पटना HC के आदेश के बाद ANM के 10709 पदों पर बहाली का रास्ता …

Instagram पर हुआ प्यार, रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी तो गुस्साए लोगों ने जमकर पीटा

डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने जाना एक युवक …