जन अधिकार छात्र परिषद के द्वारा नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया !

vlcsnap-2016-08-04-21h36m08s897दरभंगा। जन अधिकार छात्र परिषद के द्वारा स्थानीय आयकर चैराहा पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन कार्यक्रम की अध्यक्षता जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव शुभम सिंह एंव सुरेन्द्र कुमार ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह मिथिला विश्व विधालय प्रभारी मोहन यादव ने कहा कि बिहार सरकार दलित छात्र विरोधी सरकार हैं। जिस तरह नितिश कुमार के द्वारा दलित छात्रों के छात्रवृति में कटौती की गई और इस मांग को लेकर पटना में आंदोलन कर रहे छात्र को नीतीश कुमार के ईसारों पर पुलिस के द्वारा बेरहमी से पिटाय की गई जिस घटना को जन अधिकार छात्र परिषद कमि बदस्ति नहीं करेगी। वहीं जन अधिकार परिषद के विश्व विधालय अध्यक्ष दीपक झा ने कहा की वर्तमान सरकार छात्र विरोधी सरकार हैं, केवल दलित वर्ग के नाम पर अपना राजनिति की रोटी सेक रहे हैं, यह पूर्ण रुप से दलित विरोधी हैं। वहीं अध्यक्षता कर रहे सुरेन्द्र कुमार एंव शुभम सिंह ने कहा कि जब तक छात्रों को छात्रवृति एंव अन्य अधिकार से वंचित रखा जाऐगा तब तक परिषद छात्रहित में सड़क पर लड़ाई लड़ते रहेगे, कार्यक्रम में निम्नलिखित छात्र उपस्थित हुए। ललित राम, सुनिल सहनी, सचिन राम, अभित्याष कुमार, मोहन यादव, सुरेन्द्र कुमार, प्रहलाद कुमार, शुभम सिंह आदि।

Check Also

क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा श्यामा माई मंदिर गेट के समीप सर्वे …

कायस्थ महोत्सव 12 जनवरी को, जरूर पधारें …

डेस्क। देशभर के सभी कायस्थ बंधु, मातृशक्ति एवं युवा साथियों से अखिल भारतीय कायस्थ महासभा …

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनूप श्रीवास्तव, मुख्य संरक्षक, और राष्ट्रीय कार्यकारिणी …

Trending Videos