Breaking News

जालंधर में ऑटो माफिया की गुंडागर्दी सामने आई।

 

जालन्धर(गगनदीप सिप्पी):आज ट्रैफिक पुलिस और एसोसिएशन ऑफ लायर्स फॉर सोशल जस्टिस के एडवोकेट अरविंदर सिंह संधू द्वारा जालंधर के बस स्टैंड के आसपास एक ट्रैफिक अभियान चलाया गया।इस अभियान के तहत बस स्टैंड के दोनों तरफ पढ़ते पुल से आते जाते ऑटो की चेकिंग की गई और जो ऑटो बिना परमिट,बिना कागजात के पाया गए उसका चालान किया गया और जो ऑटो बिना परमिट के चल रहा था उसको ट्रैफिक इंस्पेक्टर पिंदरजीत सिंह रियाड़ ने मौके पर बाउंड किया।उन्होंने इस कार्यवाही में कुल 10 ऑटो बाउंड किए और 12 ऑटो के चालान काटे इसी तरह जब ट्रैफिक पुलिस बस स्टैंड के पुल की दूसरी और कार्यवाही करने पहुंची तो ट्रैफिक पुलिस के इंस्पेक्टर और उनकी टीम ने रॉन्ग पार्किंग में खड़े ऑटो को रोका और और उन्हें कागज चेक कराने के लिए कहा गया।तब वहां मौजूद कुछ लोग जोकी,बताया जा रहा है कि वही पर मौजूद ऑटो रिक्शा एसोसिएशन के मेंबर्स एवं प्रधान थे इकट्ठे हो गए।ट्रैफिक पुलिस बड़े ही अच्छे तरीके से अपनी कार्रवाई को अंजाम दे रही थी और जो गलत ऑटो बिना कागज के,बिना परमिट के ऑटो आ-जा रहे थे या चल रहे थे।उनपर अपनी विभागीय कार्यवाही कर रही थी और चालान काट रही थी।तभी वहां मौजूद ऑटो रिक्शा एसोसिएशन के कुछ लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और पुलिस एवं एडवोकेट हरमिंदर सिंह संधू पर पैसा खाने और गरीब लोगों को तंग करने के आरोप लगाने लगे। और ट्रैफिक पुलिस के साथ अभद्र भाषा का उपयोग करने लगे। इसी तरह वहां मौजूद एक शख्स ने कवरेज कर रहे पत्रकारों के साथ भी बदसलूकी की और अभद्र भाषा का उपयोग किया।इस घटना को देखते हुए एडवोकेट हरमिंदर सिंह संधू ने कल एक लिखित शिकायत पुलिस कमिश्नर जालंधर,डीसीपी,होम सेक्टरी एवं अन्य सभी उच्च अधिकारियों को भेज दी है।अब देखने योग्य यह होगा कि कल की इस घटना से प्रशासन क्या कदम उठाता है और ऑटो माफिया के ऊपर क्या कार्यवाही की जाती है।

Check Also

बिहार ANM बहाली पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 10709 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

डेस्क। पटना HC के आदेश के बाद ANM के 10709 पदों पर बहाली का रास्ता …

Instagram पर हुआ प्यार, रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी तो गुस्साए लोगों ने जमकर पीटा

डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने जाना एक युवक …

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …