Breaking News

भारती जनता पार्टी की बूथ सशक्तिकरण को लेकर बैठक किया गया।

दरभंगा :- भारतीय जनता पार्टी की बैठक जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी के अध्यक्षा में बूथ सशक्तिकरण को लेकर आहूत किया गया । इस बैठक में जिला स्तर पर पड़ने बाले सभी बूथ को मजबूत करने पर जोड़ दिया गया। सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा न केवल बूथ बल्कि पन्ना प्रमुख का दायित्व सबसे महत्वपूर्ण है। चुनाव का समय नजदीक है फिर से अपार बहुमत से नरेंद्र भाई मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है अभी से कमर कस के मैदान में उतरना है आप की कड़ी मेहनत ही देश को पुराना गौरभ को प्राप्त करवा सकता है और विकास को जारी रख सकता है । दरभंगा विकास की दृष्टि से अब्बल रहेगा ऐसा हम आपलोग को यकीन दिलवा रहे है ।जितना कार्य की घोषणा किया गया है उसका मूर्त रूप देने का कार्य जल्द होगा ।राज्य सरकार सभी परियोजना का विरोध कर रही है वह विकास विरोधी है ,मिथिला और मैथिली विरोधी है विकास बर्दास्त ही नही हो रहा है ।

Check Also

RAJESHWAR RANA

ऑस्कर अवॉर्ड :: राजेश्वर राणा ने ‘आरआरआर’ और शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री की टीम को दी बधाई

पहली बार भारत ने दो ऑस्कर अवॉर्ड जीते हैं दरभंगा। बिहार प्रदेश युवा जदयू के …