Breaking News

बहेड़ी बाजार, दरभंगा में वाणिज्य कर का छापा

दरभंगा :-  राज्य कर अपर आयुक्त (प्रशासन), दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि राज्य-कर आयुक्त-सह-सचिव, बिहार, पटना के निदेशानुसार आज M/s Krishna Trading Agency, बहेड़ी, दरभंगा में छापमारी की गयी।
उन्होंने कहा कि उक्त व्यवसायीं सिमेन्ट, पुट्टी आदि के क्रय-बिक्रय हेतु निबंधित है। साथ ही व्यवसायीं द्वारा बिना माल खरीद के ही बिक्री प्रदर्शित कर रहे थे तथा इनके द्वारा आदिनांक कोई भी माल एवं सेवा कर अधिनियम 2017 के तहत भुगतान नहीं किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जाँच में बड़े पैमाने पर चोरी का मामला पाया गया।
      राज्य कर संयुक्त आयुक्त (प्रभारी), दरभंगा अंचल, दरभंगा  देवानन्द शर्मा ने बताया कि व्यवसायीं Bill Trading में संभवतः लिप्त है एवं केवल ITC का हेरा-फेरी कर रहे है। इसपर विभाग की कई महीनों से नजर थी।
    उक्त छापेमारी दल में संजय कुमार, राज्य-कर सहायक आयुक्त, कुशेश्वर राउत, राज्य कर सहायक आयुक्त, दरभंगा अंचल एवं अन्वेषण ब्यूरो, दरभंगा प्रमण्डल में पदस्थापित सरीता कुमारी, राज्य कर सहायक आयुक्त शामिल थे।
   उन्होंने कहा कि व्यवसायी को सुनवाई हेतु 02 दिनों का समय दिया गया है। साथ ही जाँचोपरान्त कार्रवाई की जायेगी।

Check Also

जल संसाधन मंत्री 12 मार्च को अपराह्न 01:05 बजे दरभंगा हवाई अड्डा सुरक्षा बाँध का करेंगे निरीक्षण

दरभंगा :- माननीय मंत्री, जल संसाधन व सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, बिहार सरकार श्री …