Breaking News

बिहार :: धरौड़ा-बेनीपुर मुख्य मार्ग पर बस व टेम्पों की भिड़ंत, दर्जनों घायल अस्पताल में भर्ती

दरभंगा/बेनीपुर (गणपति मिश्र) : एस एच 56 पर धरौड़ा बेनीपुर के मुख्य मार्ग में पट्टी टोल के निकट बुधवार को टेम्पों एंव बस के टक्कर में एक दर्जन से अधिक लोग एक ही परिवार के घायल हो गये।  स्थानीय लोगो ने घायल कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के हिरणी गांव के आनंदी पासवान के पत्नी पानो देवी, चलितर पासवान के पुत्र सनोज पासवान, एंव नीतू कुमारी ,किसन पासवान की पत्नी संजीता देवी, राम ललित पासवान के पुत्र बबलू पासवान, धेदी पासवान के पुत्र नीरज कुमार,एंव उनकी पुत्री नेहा कुमारी, डोमू कमती के पुत्री हीरा कुमारी, उनकी पत्नी हेमनी देवी,राम ललित पासवान की पत्नी कविता देवी,टेम्पों चालक संजीव कुमार झा एंव अलीनगर थाना क्षेत्र के बेला पौहद्धी के कार्तिक लाल देव के पुत्र रोशन कुमार को स्थानीय लोगो ने एक निजी वाहन से बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां डाक्टर द्वारा ईलाज किया जा रहा है। 

पीड़िता ने बताया कि हमलोग कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के हिरणी गांव से एक टेम्पों पर नवादा भगवती स्थान से पूजा अर्चना कर छागर का बलि प्रदान कर वापस घर जा रहे थे।कि इसी बीच दिल्ली से आ रही लोरिक कंपनी के बस यूपी 63 एंटी 32708जो कुशेश्वरस्थान के तरफ जा रही थी ने टेम्पों के पीछे से आशापुर पट्टी टोल के निकट ठोकर मार दिया जिससे हमलोग एक ही परिवार के सभी घायल हो गये।इधर बहेड़ा थाना पुलिस को जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर बस एंव टेम्पों भी आर 0 7पी 7410को कब्जे में ले लिया है

Check Also

अभी-अभी :: 6 IPS अफसरों का Transfer-Posting, गृह विभाग द्वारा अधिसूचना जारी

डेस्क : बिहार पुलिस के छह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का पदस्थापन एवं तबादला किया गया …

Leave a Reply

Your email address will not be published.