Breaking News

बिहार :: अनुपस्थित लोक प्राधिकारियों का वेतन स्थगित करने का डीएम ने दिया निर्देश

डेस्क : लोक शिकायत निवारण अधिकारियों की सुनवाई से अबतक अनुपस्थित रहे लोक प्राधिकारियों का वेतन स्थगित करने का डीएम ने निर्देश दिया। दरभंगा डीएम द्वारा लोक शिकायत निवारण कानून के तहत दायर अन्य मामलों के अतिरिक्त जमीन विवाद तथा अतिक्रमण संबंधी मामलों पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। 

जिला पदाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने पदाधिकारियों को लोक शिकायत निवारण अधिकार कानून के तहत आने वाले आवेदनों का निष्पादन ससमय करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने सोमवार को पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक की। बेनीपुर अनुमंडल के लोक शिकायत निवारण अधिकारी पदस्थापन के बाद से ही कार्य पर नहीं आ रहे हैं, उनके विरुद्ध सामान्य प्रशासन विभाग को रिपोर्ट करने को कहा गया। कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के अमीन के काफी दिन से अनुपस्थित रहने पर उसके विरुद्ध कार्रवाई करने तथा उसकी जगह दूसरा अमीन प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया। आरटीपीएस के तहत पेंशन संबंधी आवेदनों की स्थिति की पूरी जानकारी नहीं रखने पर सिंहवाड़ा के बीडीओ से स्पष्टीकरण पूछा गया। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा में पाया गया कि इस योजना के तहत निबंधित 52,970 लाभुकों में से 42,137 की स्वीकृति दी जा चुकी है। सभी लाभुकों का स्वीकृति एवं जिओ टै¨गग पूरा कर 4 अगस्त 2018 तक सबके बैंक खातों में प्रथम किस्त की राशि भेज देने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया गया। राशन कार्डों के लिए आरटीपीएस के माध्यम से प्राप्त आवेदनों में से 16,128 स्वीकृत हुए हैं। 6305 का राशन कार्ड बन चुका है। डीएम ने सभी बीडीओ को इसे और तेजी से पूरा करने को कहा। कहा कि संचार नेटवर्क की स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए सभी प्रखंड, अनुमंडल व समाहरणालय परिसर में बीएसएनएल का टावर लगेगा। इसके लिए जमीन चिन्हि्त कर बीएसएनएल को उपलब्ध कराने का निर्देश सभी एसडीओ को दिया गया। बीडीओ से कहा गया कि वे अपने कार्यालयों में बेहतर कार्य संस्कृति का निर्माण करें। प्रखंड व पंचायत कार्यालयों का भी नियमित रूप से निरीक्षण करें। प्रखंड एवं अंचल में लगी बायोमीट्रिक हाजिरी लेने की प्रणाली का कड़ाई से पालन कराने को कहा गया। बैठक में एडीएम मो. मोबीन अली अंसारी, डीडीसी डॉ. कारी प्रसाद महतो, डीआरडीए निदेशक मो. वसीम अहमद, एसडीओ सदर राकेश गुप्ता, एसडीओ बेनीपुर प्रदीप कुमार, एसडीओ बिरौल ब्रज किशोर लाल, डीपीआरओ लालबाबू सिंह,सभी बीडीओ, सीओ आदि मौजूद रहे।

Check Also

Cyber Attack :: देश की साइबर सिक्योरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला, पाकिस्तान या चीन के हैकर्स पर शक

  डेस्क। देश की साइबर सेक्यूरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला हो गया। …

सृष्टि फाउंडेशन द्वारा रामस्तुति की मनमोहक प्रस्तुति

डेस्क। दरभंगा राज परिवार के युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह द्वारा रामनवमी के पवित्र दिन महाराज …

दरभंगा में बस एक्सीडेंट :: शोभन बाईपास पर हाइवा ट्रक से टक्कर, गड्ढे में पलटी कई जख्मी

डेस्क। बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर आ रही है। दरभंगा में शोभन बाईपास पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *