Breaking News

नशे में धुत ड्राइवर ने सड़क किनारे खड़े आधा दर्जन को रौंदा, दो की मौत

नशे में धुत ड्राइवर ने आधा दर्जन को रौंदा, दो की मौत

-तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर पांच लोग घायल

-गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को लखनऊ के लिए किया गया रेफर

राज प्रताप सिंह,ब्यूरो लखनऊ

बलरामपुर।नशे में धुत ड्राइवर ने सड़क किनारे खड़े आधा दर्जन लोगों को रौंद दिया। उतरौला से बलरामपुर आ रही तेज रफ्तार बोलेरो वाहन की चपेट में आकर दो युवकों की मौत हो गई। जबकि पांच अन्य लोग घायल हुए हैं। इसमें वाहन का ड्राइवर भी शामिल है। दुर्घटना शुक्रवार  शाम कटिया मधवाजोत के पास हुई है। शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे कुछ लोग कटिया मधवाजोत के पास खड़े बात कर रहे थे।

इसी बीच उतरौला से बलरामपुर की ओर आ रहे तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने इन लोगों को रौंद दिया। इससे मनीष तिवारी (18) निवासी भगवतापुर कोतवाली नगर, छंगी पासवान (16) निवासी भगवतापुर कोतवाली नगर, नगर कोतवाली अन्तर्गत छुनछुनिया गांव निवासी जनक राम (45), गोमती प्रसाद (12) निवासी कटिया मधवाजोत व दो अन्य लोग घायल हो गए।

एनडी तिवारी का पार्थिव शरीर विशेष विमान से लखनऊ लाएंगे डिप्टी सीएम

इसके बाद वाहन एक खम्भे में टकरा गया। जिससे उसका चालक पेशकार पुत्र सत्यराम निवासी बघनी थाना देहात बुरी तरह जख्मी हो गया। बताया जाता है कि ड्राइवर नशे में था। घायलों को मेमोरियल चिकित्सालय लाया गया जहां मनीष तिवारी और छंगी पासवान को मृत घोषित कर दिया गया। ड्राइवर को लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

छुनछुनिया के दो लोगों का इलाज मेमोरियल चिकित्सालय में चल रहा था। दो अन्य घायलों को कटिया मधवाजोत के पास किसी प्राइवेट क्लीनिक पर इलाज चल रहा है। नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डा. उपेन्द्र राय ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें

Check Also

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

अब बिहार के 70 हजार सरकारी स्कूलों के बदलेंगे नाम, शिक्षा विभाग की बड़ी तैयारी

  डेस्क। बिहार में शिक्षा विभाग ने 70 हजार सरकारी स्कूलों का नाम बदलने की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *